इस यूनिट में दो प्रकार के कचरा से बनाया जाएगा जैविक खाद
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सहरसा जिले के एक मात्र नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर को स्वच्छ सिमरी – सुंदर सिमरी बनाने के नारो व वादो के साथ इसको स्मार्ट और खूबसूरत बनाने के लिए नगर पंचायत प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद व प्रयत्नशील नजर आ रही है।
इसी दिशा में नगर पंचायत क्षेत्र से निकलने वाले कचरा का प्रबंधन कर उससे जैविक खाद बनाने की दिशा में ठोस पहल करते हुए शनिवार को वार्ड नं चार में चयनित जमीन पर कचरा प्रबंधन यूनिट निर्माण की आधारशिला रखी गई।तीन हजार वर्ग फीट में इस इकाई का निर्माण किया जा रहा है।
YOU MAY ALSO LIKE : बिहार आइडल सीजन 10 : नगर पंचायत कर्मी सहरसा के इस लाल ने किया कमाल
इस मौके पर नप अध्यक्षा रौशन आरा ने बताई कि भविष्य में ऐसे कई पीट बनाने का लक्ष्य है। एक पीट से कई क्विंटल कचरे को खाद में बदला जा सकेगा। शुरुआत मे इस खाद का इस्तेमाल नगर पंचायत खुद करेगा। जिसके तहत नप के सभी सार्वजनिक स्थलों पर लगे पेड़-पौधों को जैविक खाद से पोषण दिया जाएगा और आने वाले दिनों में खाद का उत्पादन यदि बढ़ेगा तो सस्ते दर पर बेचा जायेगा।
इस मौके पर नप कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार सहित उपाध्यक्ष विकास कुमार विक्की, अध्यक्ष प्रतिनिधि मोजाहिर आलम मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : अब तीसरी आंखों से होगी सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत की निगेहबानी