एक सौर बाजार थाना क्षेत्र तो दो कनरिया ओपी क्षेत्र में हुई दुर्घटना

सहरसा से V & N के साथ सिमरी बख्तियारपुर से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट : सहरसा जिले में रफ़्तार का कहर रूकने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज सड़क दुघर्टना में लोग काल के गाल में समाते जा रहें हैं। पुलिस प्रशासन रफ्तार पर लगाम लगाने की ओर कोई प्रयासरत नजर नहीं आ रही है।

बुधवार शाम व गुरुवार को जिले के विभिन्न हिस्सों में हुई सड़क दुघर्टना में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत विभिन्न प्रकार के सड़क हादसे में हो गई है।

ये भी पढ़ें : सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से जख्मी अधैड़ का इलाज के क्रम मौत

गुरूवार को सौरबाजार थाना क्षेत्र के जीरो माइल चौक के समीप ट्रक और बाइक की भीषण टक्कर में बाइक पर सवार दो लोग विजय कुमार व रंजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि की इलाज के क्रम में एक शख्स की मौत हो जाने की जानकारी प्राप्त हो रही है।

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि दोनों एक बाइक पर सवार होकर सोनवर्षराज से सब्जी बेचकर घर आ रहे थे इसी दौरान जीरो माइल चौक के समीप ट्रक की चपेट में आ गए। वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और बाइक को जप्त करते हुए ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और छानबीन में जुट गई है।

ये भी पढ़ें : सड़क दुघर्टना में बाइक सवार बहनोई की मौत साला गंभीर रूप से जख्मी

वहीं दुसरा सड़क हादसा बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के कनरिया ओपी क्षेत्र के सुखासन गांव से सामने आया है। बीते दिनों मकई लदे ट्रेक्टर की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी शिव लखन बढई की मौत बुधवार को इलाज के क्रम में पटना में हो गई। गुरूवार को उसका शव गांव लाया गया। पुलिस शव को कब्जे में पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना के संबंध में मृतक के भाई सौरबाजार थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी कृष्ण लखन बढ़ई ने पुलिस को बताया कि मेरे भाई शिव लखन बढ़ई फर्नीचर के काम करते हैं। जो फर्नीचर के काम करने के लिए कनरिया ओपी क्षेत्र के सुखासन गांव निवासी फूलो यादव के यहां गया था। दिनांक 16 जून की सुबह करीब 7 बजे के आसपास मेरा भाई फूलो यादव के दरबाजे बैठा हुआ था।

ये भी पढ़ें : सहरसा : बलवाहाट के होनहार छात्र का गुजरात में सड़क दुघर्टना में मौत

आगे से सड़क होकर घोघसम निवासी रामपुकार यादव का ट्रेक्टर गाड़ी नंबर बीआर 19 जे 3804 के टेलर पर 102 बोरा मकई लाद कर खगड़िया की दिशा में जा रहा था कि टेलर का टायर से (काढ़ा) चूड़ी रिंग लॉक छिटक कर मेरे भाई के सिर में लग गया। जिससे सर फट गया।

ये भी पढ़ें : बदमाश विजय ठाकुर सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से जख्मी, कारतूस, पिस्तौल बरामद

जख्मी भाई को वहां के ग्रामीणों के द्वारा सहरसा में इलाज हेतु एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरो के द्वारा गंभीर स्थिति देख पटना रेफर कर दिया गया। जहां इलारत होने के बावजूद भी स्थिति गंभीर बनी हुई थी। इससे उसकी बुधवार को मौत हो गई।

तीसरा दुर्घटना इसी ओपी क्षेत्र के बेलबाड़ा पुर्नवास के समीप बुधवार देर शाम हुई। दवा दुकान से दवा खरीदकर वापस घर जा रहे एक मां-बेटा को एक बाइक पर सवार तीन युवक ने रौंद दिया हालांकि ग्रामीणों ने जब बाइक सवार का पीछा किया तो तीनों सवार बाइक छोड़कर फरार हो गया।

ये भी पढ़ें : सहरसा : रफ़्तार का कहर,दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो जख्मी

घटना के बाद मां-बेटा को इलाज के लिये सहरसा के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहा इलाज के क्रम में महिला का मौत हो गई। जवकि बच्चे का अभी भी इलाज किया जा रहा है। मृतक महिला का नाम श्यामली देवी एव उनका बेटा का नाम मंजीत है। तीनों मामले में पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है।