आए दिन छिनतई की हो रही घटनाओं के मद्देनजर हुआ निरीक्षण

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सहरसा जिले में आए दिन हो रहे छिनतई व बाइक डिक्की से नगदी उड़ाने की घटना पर लगाम लगाने के लिए मंगलवार को बख्तियारपुर थाना पुलिस व नगर पंचायत प्रशासन ने संयुक्त रूप से विभिन्न बैंकों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में बैंक ग्राहकों की आईडी और पासबुक की जांच कर सावधानी बरतने और संदिग्ध व्यक्तियों के दिखाई देने पर पुलिस को तत्काल सूचित करने की सलाह दी गई। ग्राहकों को हिदायत दी गई की मोटी रकम निकासी व जमा करने के दौरान स्थानिय पुलिस प्रशासन से सम्पर्क बनाए रखें।

ये भी पढ़ें : आंतरिक कमिटी ने किया अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण, हड़कंप

बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की अगुवाई में नप उपाध्यक्ष विकास कुमार विक्की एसआई अरविंद मिश्रा आदि ने मंगलवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया आदि बैंकों का निरीक्षण किया।

इस दौरान बैंक के बाहर खड़े वाहनों की लॉक और बैंक परिसर में मौजूद ग्राहकों के पहचान पत्र और बैंक पास बुक की जांच की गई। वही बिना किसी काम के बैंक में आने जाने वालों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा गया कि अगर कोई पकड़ा गया तो हवालात की हवा खानी होगी।

ये भी पढ़ें : सहरसा एसपी ने किया बख्तियापुर थाना का निरीक्षण,दिए कई दिशा निर्देश

इस मौके पर विकास कुमार विक्की ने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही से ही घटनाएं होती हैं। इसलिए किसी भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर स्थानीय थाना को तत्काल सूचित करें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके। वहीं उन्होंने लोगों से भी अपील की बाइक की डिक्की में नगदी रखने से परहेज़ करें। अगर रकम मोटी हो तो बड़े नोट लें।

वही थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बैंक से जुड़े पदाधिकारियों को सभी महत्वपूर्ण जगह सीसीटीवी लगाने और उसे हमेशा सही हालत में रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बिना किसी काम के बैंक में मंडराने वाले संदिग्धों पर नजर रखें।