पहली किस्त हुआ जारी, सीएम ने प्रगति यात्रा के दौरान की थी घोषणा 

सहरसा से अनिल वर्मा की रिपोर्ट : जिले में स्थित ऐतिहासिक महिषी प्रखंड क्षेत्र के दो प्रमुख धार्मिक स्थलों के समग्र विकास को बिहार सरकार ने हरी झंडी दे दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं के अनुरूप मंडन मिश्र धाम और मां उग्रतारा मंदिर के समग्र विकास के लिए कुल 29.22 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। कार्य के लिए पहले किस्त जारी कर दी गई है।

सहरसा जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि महिषी प्रखंड के मंडन मिश्र धाम के विकास के लिए 14.23 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं, जिसमें से पहली किस्त के रूप में 3.55 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। इस धन से प्रवेश द्वार, पार्किंग क्षेत्र, घाट का निर्माण, मुख्य भवन का जीर्णोद्धार और तालाब का नैनो बबल तकनीक से सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

वहीं इसी प्रखंड के मां उग्रतारा मंदिर के लिए 14.98 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है, जिसमें से 3.74 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है। इस राशि से मंदिर में प्रवेश द्वार, चारदीवारी, पार्किंग, दुकान निर्माण, यात्री निवास का निर्माण और मुख्य मंदिर की फ्लोरिंग का नवीनीकरण किया जाएगा। साथ ही नैनो बबल ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना और लैंडस्केपिंग का काम भी होगा।

जिलाधिकारी वैभव चौधरी के अनुसार बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया है, जो आगामी 24 महीनों में इन परियोजनाओं को पूरा करेगी। इन विकास कार्यों से न केवल स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि श्रद्धालुओं को भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।