विदेशी शराब कारोबार की सूचना पर की गई छापेमारी 

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बलवाहाट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मोरकाही गांव से 28 बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि बुधवार की शाम बलवाहाट थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के मोरकाही वार्ड नंबर 5 में नरेश यादव का पुत्र ललटू कुमार द्वारा अवैध रूप विदेशी शराब का कारोबार कर रहा है।

जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके घर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान कारोबारी पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे मौजूद पुलिस बलों द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया। जब उसके घर की तलाशी ली गई तो मध्य प्रदेश निर्मित ब्लू वर्ल्ड रिजर्व 750 एमएल की 8 बोतल और 375 एमएल की 20 बोतल अवैध शराब बरामद किया गया।

जिसकी कुल 13.5 लीटर है। पकड़े गए तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिक की दर्ज कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में सहरसा न्यायालय भेज दिया गया।