गुप्त सूचना के आधार पर हटियागाछी स्थित एक घर में की गई छापेमारी
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के गुदरी हाट स्थित एक घर में छापेमारी कर पुलिस ने गुरुवार शाम प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार के संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि गुरुवार शाम सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 27 स्थित एक घर मे एक युवक के द्वारा प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप की अवैध रूप से खरीद बिक्री की जा रही है।
सूचना के सत्यापन उपरांत थानाध्यक्ष ने थाना में पदस्थापित दारोगा नरेंद्र सिंह को छापेमारी करने का निर्देश दिया। निर्देश के आलोक में जैसे ही पुलिस बल उक्त स्थल पर पहुंची की पुलिस गाड़ी को देखते ही तस्कर भागने लगा। हालांकि भाग रहे तस्कर को वहां मौजूद पुलिस बल के द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया।
पकड़े गए तस्कर के घर की जब पुलिस द्वारा विधिवत तलाशी ली गई तो उसके घर से एक थैला से सौ एमएल का 24 पीस प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद किया गया। पकड़े गए तस्कर ने पुलिस को पूछताछ के दौरान अपना नाम थाना क्षेत्र के गुदरी हाट निवासी कुंदन कुमार बताया।