अध्यक्ष पद के लिए 05 तो सदस्य पद के लिए 11 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया दाखिल
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) पैक्स चुनाव के चौथे चरण में एक दिसंबर को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड में नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। वहीं नामांकन को लेकर आरटीपीएस काउंटर को नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए काउंटर बनाया गया है।
रविवार को नामांकन के पहले दिन सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रभात रंजन त्रिपाठी ने बताया कि विभिन्न पैक्सों से अध्यक्ष पद से 5 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। वहीं कार्यकारिणी सदस्य के लिए 11 सदस्यों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।
उन्होंने बताया कि पैक्स अध्यक्ष पद के लिए मोहनपुर पंचायत से चंद्रकिशोर कुमार, बधवा से रेखा देवी, पहाड़पुर पंचायत से अमर कुमार यादव, सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी मो केसर आलम एवं निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष मो इरफान आलम ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।
सदस्य पद के लिए सिटानाबाद दक्षिणी से 8 एवं सिमरी बख्तियारपुर उतरी पंचायत से 3 सदस्यों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। उन्होंने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया दिन के 11:00 से शाम के 4:00 तक की जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है सोमवार व मंगलवार को नामांकन के लिए भीड़ उमड़ सकती है।