एसडीओ, डीएसपी,ईओ, सभापति सहित अन्य लोग रहे मौजूद

करीब 12 लाख की लागत से बना सेल्फी प्वाइंट बना हुआ है आकर्षण का केंद्र

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत उच्च विद्यालय मैदान में आई लव सिमरी बख्तियारपुर सेल्फी पाइंट का शुभारंभ एसडीओ अनीषा सिंह, एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, ईओ रामविलास दास, अध्यक्ष प्रतिनिधि हस्सान आलम, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विकास कुमार, सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन सहित अन्य ने किया।

इस मौके पर एसडीओ अनीषा सिंह ने कही कि सिमरी बख्तियारपुर नप के विकास के पथ पर बढ़ने की यह तस्वीर है। बड़े शहरों की तर्ज पर इस तरह का सेल्फी पॉइंट बनना नपवासियो के लिए गौरव की बात है। एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि यह नगर वासियों के लिए गर्व की बात है कि नगर परिषद ने सिमरी बख्तियारपुर को नया सेल्फी पाइंट दिया है।

कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत उच्च विद्यालय स्थित छठ घाट के पास आई लव सिमरी बख्तियारपुर सेल्फी पाइंट बनाए जाने से छठ व्रती और शहरवासी इस आकर्षण केंद्र पर पहुंच कर लुत्फ़ उठाएंगे। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि हस्सान आलम और उप सभापति प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद विकास कुमार विक्की ने कहा कि छठ पूजा के अवसर पर सेल्फी पाइंट का नगर वासियों को सौगात दिया गया है।

इस सेल्फी पॉइंट में रंग बिरंगी लाइटिंग सिस्टम लगाई गई है। जो आकर्षण का केंद्र होंगी। सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार में विकास के अनवरत कार्य जारी है। जिसके तहत यह सेल्फी पॉइंट बनाया गया है। समाजसेवी अबू तोराब मे कहा कि छठ पर्व के मौके पर सेल्फी पाइंट का शुभारंभ किया गया है। युवा वर्ग बड़े शहरों की तर्ज पर इस पॉइंट पर पहुंचकर सेल्फी लेंगे।

इस मौके पर जदयू नेता चन्द्रमनी, विजय कुमार वीएस, डॉ आनंद भगत, डॉ प्रमोद भगत, सर्किल इंस्पेक्टर मो शुजाउद्दीन, सुमित गुप्ता, बेचन शर्मा, प्रमोद भगत, हसनैन मोहसिन सहित अन्य मौजूद थे।