दूर्गा पूजा सहित अन्य मसलों को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सहरसा एसपी हिमांशु बुधवार को सिमरी बख्तियारपुर पहुंच बख्तियारपुर थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दूर्गा पूजा सहित अन्य मसलों को लेकर थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर व सर्किल इंस्पेक्टर मो सुजाउद्दीन भी मौजूद रहे।
एसपी ने कहा कि सभी दूर्गा पूजा पंडालों के समीप नियंत्रण कक्ष बना वहां पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी सुनिश्चित करें साथ ही किसी भी प्रकार के अप्रिय आगजनी को देखते हुए अग्निशमन दस्तें को मुस्तैद रखें। उन्होंने कहा कि मेला व पूजा के दौरान अशांति फैलाने वाले, झूठी अफवाह फैलाने वाले वैसे असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाए।
साथ ही सोशल साइट्स पर भी पुलिस की पैनी नजर रखें। बिना तत्थपरक किसी भी प्रकार के पोस्ट, शेयर आदि से आमलोगों को बचने का सलाह दें। साथ ही पुजा पंडालों में बेवजह इधर-उधर करने वाले पर पुलिस कड़ी नजर रखे। ऐसे लोगों की गतिविधि ट्रेक कर कानूनी कार्रवाई करें। इस मौके कई पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।