महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का हुआ आगाज
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत नगर परिषद कार्यालय के सभागार में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर “स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता” पुरस्कार सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक युसूफ सलाहउद्दीन, चौधरी फारूक सलाहउद्दीन, स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर डॉक्टर आनंद भगत, ईओ रामविलास दास, उप सभापति इंदू भगत, सभापति प्रतिनिधि सभापति हस्सान आलम, उपसभापति प्रतिनिधि विकास कुमार विक्की सहित अन्य ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
इस मौके पर सिमरी बख्तियारपुर के आरजेडी विधायक युसूफ सलाहउद्दीन सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि मानव जीवन के लिए स्वच्छता का एक विशेष महत्व है। स्वच्छता अभियान में इस वर्ष 2024 में स्वभाव स्वच्छता संस्कार एक महत्वपूर्ण अभियान है। जिसका उद्देश्य समाज में स्वच्छता के महत्व को जागरूक करना और स्वच्छता को जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बनाना है।
कार्यक्रम के उपरांत नगर परिषद में कार्यरत स्वच्छता पदाधिकारी और सफाई कर्मियों को सफाई में अहम योगदान के लिए सम्मानित किया गया। वहब नगर परिषद द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए गए स्वच्छता अभियान में सहयोगी दो निजी विद्यालय प्राचार्य व उप-प्राचार्यलवको सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सुशील जायसवाल, श्रवण भगत, पुलिस इन्स्पेक्टर मो. शूजाउद्दीन, अबु तोराब, हसनैन मोहसिन, कल्पना कुमारी, दीपक झा, वार्ड पार्षद निरोद कुमार लल्लू, बेचन राम, दुर्गेश कुमार, गुलजार आलम, मिथिलेश चौधरी सहित अन्य वार्ड पार्षद और कार्यालय कर्मी मौजूद रहे।