अग्निकांड में जलकर राख दुकान के संचालक को मुखिया ने दिया लैपटॉप, प्रिंटर

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) प्रखंड के सकड़ा-पहाड़पुर पंचायत निवासी ऑनलाइन शॉप का संचालन कर रहे एक युवक का दुकान अग्निकांड में जलकर राख हो जाने के बाद बेरोजगार हो गए संचालक को मुखिया ने पुनः नए जगह पर दुकान खुलवा कर नगदी सहित लैपटॉप, प्रिंटर से सहायता प्रदान किया। वहीं नए दुकान का पूर्व विधायक डॉ अरुण यादव ने फीता काट उद्घाटन किया।

इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद यादव ने कहा कि छोटू पंडित का दुकान अग्निकांड में जलकर राख हो गया। वह पुरी तरह बेरोजगार हो गया। परिवार पर आर्थिक संकट गहराने लगा था। इसलिए उन्होंने अपने निजी कोष से एक लेपटॉप, प्रिंटर देते हुए पहाड़पुर चौक पर नया दुकान खुलवाने का किया किया। पंचायत के विकास के साथ-साथ पंचायत वासियों के हर सुख-दुख में साथ देने से खुशी मिलती है।

वहीं नए दुकान का उद्घाटन उपरांत पूर्व विधायक बोले कि ऑनलाइन शॉप संचालक छोटू पंडित गांव में ही दुकान चला अपना जीवन यापन करता था लेकिन अग्निकांड में उसका दुकान जलकर राख हो गया जिससे वह पुरी तरह बेरोजगार हो गया। परिवार को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा था। मुखिया ने सहायता प्रदान किया वो धन्यवाद के पात्र हैं।

इस मौके पर जिला मुखिया संघ जिलाध्यक्ष विनय कुमार यादव, जेडीयू नेता यशवंत सिंह पटेल, उपप्रमुख धर्मेंद्र राय, संवेदक जवाहर यादव, सरपंच प्रतिनिधि मौसम यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।