बख़्तियारपुर थाना क्षेत्र में बढ़ रही है चोरी की घटनाएं
नगदी सहित, काजू, किसमीस, बादाम सहित महंगें ड्राय फूड को बनाया निशाना
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख़्तियारपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाओं का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। अभी दस दिनों के अंदर तीन अलग अलग मंदिरों के दानपेटी से हुए रुपए चोरी का उद्भेदन भी नहीं हुआ कि शुक्रवार को फिर से थाना क्षेत्र के ठाकुड़बाड़ी गली में अज्ञात चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाया है।
रात अज्ञात चोरों ने घर के पीछे के रास्ते से घर में घुसकर किराना दुकान सहित घर के रूम में घुसकर लाखों का कीमती किराना सामान व नगदी लेकर मौके का फायदा उठाकर भाग निकला। घटना की जानकारी पीड़ित गृहस्वामी को शनिवार सुबह उस वक्त हुई जब वह सुबह उठकर दुकान खोलने आया तो देखा कि सारा सामान बिखड़ा पड़ा है।
पीड़ित गृहस्वामी नगर परिषद क्षेत्र के ठाकुड़बाड़ी गली के वार्ड संख्या 28 निवासी स्व. नंदकुमार भगत के पुत्र सुमित कुमार ने घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस टीम को दी। जिसके बाद डायल 112 की पुलिस टीम ने उसे थाना में आवेदन देने की बात कही। जिसके बाद उन्होंने बख़्तियारपुर थाना पहुंच कर घटना के संबंध में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।
थाना में दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि शुक्रवार की देर रात अन्य दिनों के भांति खाना पीना खाकर घर के पहली मंजिल पर सभी स्वजन सोनो के लिए चले गए। जिसके बाद शनिवार सुबह उठकर नीचे आए तो देखे की घर का खिड़की खुला हुआ और गौदाम सहित दुकान का सामान बिखड़ा पड़ा है। जिसके बाद उसे चोरी होने की आशंका हुई। जब वह छानबीन शुरू किया देखा कि घर के रूम में रखा गल्ला व लोकर का ताला टूटा हुआ हुआ है और उसमें रखा करीब पच्चीस हजार रुपए अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई है।
जिसके बाद उन्होंने गोदाम और दुकान में रखा ड्राय फ्रूट्स की स्टाक की जांच किया तो पाया कि करीब चार लाख रुपए का कई कार्टन ड्राय फ्रूट्स की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की गई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की देर रात अज्ञात चोरों ने घर के पीछे के रास्ते से घर में घुसकर पूरी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।