सिमरी बख्तियारपुर – सहरसा सड़क मार्ग पर देर रात की घटना, गाड़ी छोड़ ड्राइवर फरार

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नगर परिषद क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा सड़क मार्ग के रायपुरा पंचायत सरकार भवन मैदान से आगे भौरहा गांव के समीप गुरुवार देर रात अनियंत्रित इलेक्ट्रिक वाहन सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टकराने के बाद अचानक वाहन में आग लग गई और देखते ही देखते घटना स्थल पर ही धू-धूकर जलकर राख होगया।

वहीं वाहन के चालक ने समय रहते वाहन से बाहर निकल कर अपनी जान बचा फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार गुरुवार देर रात सहरसा की दिशा से सिमरी बख्तियारपुर की ओर तेज रफ्तार में जा रही थी जैसे ही वाहन भौरहा गांव के समीप पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई और कार से धुआं उठने लगा। हालांकि कार के चालक ने समय रहते वाहन से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई।

तभी देखते ही देखते वाहन के अंदर से आग की लपटे उठने लगी। जब तक अग्निशमन की टीम वहां पहुंची तब तक पूरी तरह से जल चुकी थी। घटना के बाद से कार चालक फरार हो गया। खबर लिखे जाने तक वाहन घटनास्थल पर ही था।

चलते चलते ये भी देखें : व्यवसायियों ने एसडीपीओ से कि मुलाकात, कई बिंदुओं पर की बात, आप भी सुनें..!