पंचायत समिति सदस्य सहित अन्य ने उपहार भेंट कर दी भावभीनी विदाई 

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) प्रखंड कार्यालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत महामाया कुमारी के सिविल कोर्ट परीक्षा में पास करने के उपरांत पेशकार बनने पर सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में शनिवार को सम्मान समारोह सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी कार्यालय कर्मियों द्वारा महामाया कुमारी को माला और शॉल भेंट कर विदाई दिया।

इस दौरान बीडीओ जयकिशन ने कहा कि महामाया कुमारी ने कार्यकाल के दौरान कार्यालय में कर्मठ और ईमानदार कर्मी के रूप में अपने कार्यो का निर्वहन किया। इनके कार्यकाल की जितनी भी प्रशंसा की जाय वह कम ही होगा। हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

इस मौके पर सरडीहा पंचायत समिति सदस्य राहुल कुमार सिंह ने विदाई समारोह के दौरान कुर्मी महामाया कुमारी को पाग, शॉल और रूपयों का माला पहनाकर सम्मानित करते हुए कहा कि महामाया जी सामाजिक सुरक्षा कार्य का निष्पादन किया करती थी और अपने कार्य करें प्रति काफी लगनशील थी और अपने कार्य के लिए प्रखंड कार्यालय आने वाले लोगों के साथ काफी अच्छा व्यवहार रहा, आज उनके जाने से एक तरफ दुख हो रहा है तो दूसरी ओर खुशी हो रही है कि इन्हें दूसरी नौकरी प्राप्त हुई और 1 अक्टूबर को अररिया कोर्ट में पेशकार के पद पर इन्हें योगदान देना है।

हम इनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं । इस मौके पर कार्यालय प्रधान सहायक रजिया बेगम आईटी मैनेजर रूपेश रंजन, कार्यपालक सहायक संजीव झा, सोनू रजक, अमित झा, मोनिका कुमारी, राकेश कुमार, राजकिशोर चौधरी, चंदन चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।