स्थानीय लोगों ने उचक्के को पकड़ किया पुलिस के हवाले, गुदरीहाट की घटना

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख़्तियारपुर थाना क्षेत्र के गुदरी हाट में सोमवार दोपहर बाद तीज पर्व की खरीददारी करने आए एक दंपति का उच्चके ने थैला में रखा पचास हजार रूपए नगदी उड़ा लिया। वहीं स्थानीय लोगों ने भाग रहे उचक्के युवक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया।

घटना के संबंध में पीड़ित थाना क्षेत्र के अलमा गांव के वार्ड संख्या चार निवासी राजकुमार शर्मा ने बताया कि वह सोमवार को दोपहर बाद अपने घर से अपनी पत्नी के साथ बख़्तियारपुर थाना के सामने स्थित भारतीय स्टेट बैंक आया हुआ जहां से वह पचास हजार रुपए की निकासी कर तीज पर्व को लेकर खरीदारी करने के लिए नगर परिषद क्षेत्र के गुदरी हाट गया।

जहां वह अपने थैले को सायकिल में लटका कर खरीदारी करने लगा। खरीदारी के बाद वह अपने थैले से रुपया निकाल कर दुकानदार को दिया इसके बाद पुनः वह रुपया अपने थैले में रख दिया। इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर एक उच्चके ने उसके साइकिल में लटका थैले से रुपए निकाल कर भागने लगा। शोर-शराबा होने पर स्थानीय लोगों के द्वारा उच्चके को खदेड़ कर पकड़ लिया गया और बख्तियारपुर पुलिस को सूचना देकर पुलिस के हवाले कर दिया।

पीड़ित ने बताया कि वह गांव में किसी व्यक्ति से कर्ज लिया था और वह बैंक से रुपया निकल कर कर्ज वाले को देने जा रहा था। घटना के बाद पीड़ित दंपति का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच में जुट गई है।