पुलिस श/व को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन शुरू किया 

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) अनुमंडल क्षेत्र के सलखुआ प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत गोरियारी कोसी बांध के समीप मवेशी का चारा लेने गए 70 वर्षीय पशुपालक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक पशुपालक की पहचान सलखुआ प्रखंड के गोरदह पंचायत के गोरियारी वार्ड नंबर 11 निवासी 70 वर्षीय हरिलाल यादव के रूप में की गई है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक गोरियारी कोशी बांध के बगल में बने बासा में अपने मवेशियों को रख उसकी देखभाल किया करते थे। शनिवार की दोपहर वह रोजाना की भांति अपने बासा पर मवेशी का चारा लाने बासा पर लगे चापाकल के गए थे तभी काफी नजदीक से चापाकल के उपर से गुजर रहे 11 हजार विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गए ।

जिसे परिजनों के सहयोग से सिमरी अस्पताल में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने जांचोप्रांत मृत घोषित कर दिया। इधर सूचना पर पहुंची बख्तियारपुर थाना पुलिस ने शव का पंचनामा बनाते हुए पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया। इधर पशुपालक की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।