सीएल लेकर गया था बीपीएससी की परीक्षा देने दरभंगा, एचएम ने लिखा पत्र, वेतन बंद 
  • नवप्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर खास टोला में पदस्थापित है शिक्षक 

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) प्रखंड के सकड़ा-पहाड़पुर पंचायत के नव प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर खास टोला में पदस्थापित शिक्षक देव कृष्ण कुमार मुन्ना भाई बन कर दरभंगा में बीपीएससी की परीक्षा देने के दौरान गिरफ्तार हो गया है। शिक्षक के स्कूल से बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर गुरूवार को एचएम ने विभाग को इस आशय की जानकारी दी है।इसी स्कूल में मर्ज है मुन्ना भाई का विद्यालय

उच्च माध्यमिक विद्यालय पहाड़पुर के एचएम विरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि 17 जुलाई को शिक्षक देव कृष्ण कुमार ने तीन दिनों का सीएल लेकर अवकाश पर गया था, इसके बाद 1 अगस्त गुरुवार तक वह विद्यालय नहीं पहुंचे हैं इसलिए उन्होंने उपरोक्त शिक्षक के संबंध में बीईओ कार्यालय को पत्र लिखकर सूचित कर दिया है कि देव कृष्ण कुमार बिना सूचना अनुपस्थित है।

वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार उच्च माध्यमिक विद्यालय पहाड़पुर में इस वक्त दो नवसृजित प्राथमिक विद्यालय डीह टोला व खास टोला को मर्ज कर चलाया जा रहा है। विभिन्न मर्ज स्कूल को मिलाकर यहां कुल 24 शिक्षक कार्यरत हैं। 1 से 8 वर्ग तक 697 छात्र नामांकित हैं जबकि नौंवी में 71, दसवीं में 29 व ग्यारहवीं कक्षा में 02 छात्र नामांकित हैं।

वहीं शिक्षक देव कृष्ण कुमार की गिरफ्तारी स्कूल सहित गृह प्रखंड सौर बाजार क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षक देव कृष्ण कुमार बीते 19 जुलाई को दरभंगा के एमएलएसएम कालेज में बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में राकेश रंजन नाम के अभ्यर्थी के बदले परीक्षा देते गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार शिक्षक मुल रूप से सौर बाजार थाना क्षेत्र के सहुरिया पश्चिमी का रहने वाला है। उसकी मां पुष्पा देवी पति विष्णुदेव यादव पंचायत की मुखिया हैं। शिक्षक देव कृष्ण यादव के विरूद्ध ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय थाना में केन्द्राधीक्षक ने केस दर्ज कराया है। पूछताछ में गिरफ्तार फर्जी अभ्यर्थी देव कृष्ण यादव ने पुलिस को बताया था कि उनके पास दो आधार कार्ड है जिसमें एक उसके पास है और दूसरा मोबाइल में है और दो सर्टिफिकेट की भी बात कबूल की।

वहीं राकेश रंजन के नाम से परीक्षा दे रहे देव कृष्ण यादव का फिंगर प्रिंट सत्यापन नहीं होने पर गहराई से जांच की गयी तो उसके फर्जी होने का प्रमाण मिल गया। जिसके बाद उस पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।‌ वहीं देर शाम प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से बिना सूचना के अनुपस्थित शिक्षक देव कृष्ण पर कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से वेतन पर रोक लगा मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।‌