संचालक पर चलाई गोली, बाल-बाल बचा संचालक, एक खोखा बरामद

संचालक बोला 5 लाख रंगदारी नहीं देने पर घटना को दिया अंजाम, तोड़फोड़ व गोलीबारी की घटना सीसीटीवी में कैद

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना से महज कुछ ही दूरी पर स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान पर अपने गुर्गों के साथ पहुंचे हथियारबंद टॉप टेन की सूची में शामिल 25 हजार का इनामी बदमाश नंदकिशोर यादव ने तोड़फोड़ कर दहशत फैलाते कोचिंग संचालक पर गोली चला चला दी, गनीमत रही कि गोली चदरा के गेट से टकरा गया जिससे संचालक की जान बच गई। पूरी घटना सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

सीसीटीवी फुटेज का एक दृश्य

वहीं बख्तियारपुर थाना पुलिस घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है। वहीं बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के आजाद नगर गंज निवासी ध्यानम कोचिंग सेंटर के पीड़ित संचालक चंदन कुमार के दिए आवेदन के आलोक में 8 नामजद आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

दिए गए आवेदन में संचालक चंदन कुमार ने बताया कि करीब एक महीने से गोलू यादव व राजा यादव के द्वारा 05 लाख रुपए की रंगदारी कोचिंग सेंटर चलाने के एवज में मांगी जा रही थी। रंगदारी नहीं देने पर शुक्रवार शाम करीब सात बजे संचालक के भाई के मोबाइल नंबर पर फोन कर धमकी दी कि रंगदारी नहीं दी है कल मिलते हैं।

उसके बाद शनिवार शाम करीब पांच बजे गोलू यादव, कृष्णा कुमार, राजा यादव, बौआ यादव, सुनील यादव, सचिन यादव, गुड्डू यादव एवं नंदकिशोर यादव अचानक हरवै हथियार के साथ उसके कोचिंग सेंटर पर धावा बोल कर तोड़फोड़ व गाली गलौज शुरू कर दिया, उस वक्त संचालक चंदन कुमार अपने कोचिंग सेंटर पर ही मौजूद था, इस दौरान तोड़फोड़ कर रहे बदमाशों में से एक बदमाश अपने हाथ में लिए पिस्टल से उसके संचालक पर गोली चला दी।

गनीमत रही कि तोड़फोड़ के दौरान संचालक ने तत्परता से कोचिंग के गेट को लगा लिया, गोली गेट पर लगी। इस बीच हो-हंगामा होते देख आसपास के लोगों की भीड़ जुटते देख सभी बदमाश चलते बना। वहीं तोड़फोड़ व गोलीबारी की पूरी घटना सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

यहां बताते चलें कि दर्ज केस में नामजद बनाएं गए आरोपी नंदकिशोर यादव पर सहरसा पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा है। नंदकिशोर यादव हाल के दिनों में जेल से बाहर आया है।

वहीं पुरे मामले पर बख्तियारपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष इंदल कुमार गुप्ता ने बताया कि कोचिंग सेंटर के आगे से एक खाली खोखा बरामद किया गया है। सेंटर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। संचालक चंदन कुमार के दिए हुए आवेदन के आलोक में केस दर्ज किया गया है। पुलिस जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज देगी।

चलते चलते ये भी देखें : 19 लाख मुल्य का भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, एक गिरफ़्तार, पिकअप वैन व दो बाइक जब्त…! देखें पूरी वीडियो रिपोर्ट…!