मुहर्रम पर्व एवं लंबित मामले का निपटारे का दिया गया निर्देश
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सहरसा एसपी हिमांशू ने बुधवार को बख्तियारपुर थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए लंबित मामले की समीक्षा किया और लंबित मामले का निपटारे का निर्देश दिया।
एसपी ने कहा कि आरोपी शराब कारोबारी का नाम थाने के दागी पंजी में दर्ज कर उस पर कठोर कार्रवाई करें। वहीं स्थानीय स्तर पर अवैध शराब निर्माण की सूचना थाने तक पहुंचाने की जिम्मेवारी चौकीदारों की होगी। अगर चौकीदार इसमें विफल होते है और उनके क्षेत्र में छापेमारी के दौरान शराब पकड़ी जाती है तो वैसे चौकीदार नपेंगे।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि आपराधिक घटनाओं पर रोकथाम के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। वहीं दियारा क्षेत्र में विशेष चौकसी रखने का निर्देश दिया। ताकि बांध के उस पार से आने वाले अपराधियों को पकड़ा जा सके।
वहीं उन्होंने मोहर्रम पर्व को लेकर कहा कि जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी अलर्ट है। सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस पदाधिकारी को तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया। अगर कही भी डीजे बजते हुए पाया गया तो डीजे को जब्त करते हुए डीजे संचालक पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मोहर्रम के दिन जुलूस में सादे लिवास में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा कि हुड़दंग मचाने वाले को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाएगा। इस मौके पर बख़्तियारपुर सर्किल इंस्पेक्टर मो. सुजाउद्दीन, थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान, दारोगा सुशील सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।