निर्धारित समय से अधिक टाइम तक हाई स्कूल मैदान में किया गया चुनावी सभा
  • उप मुख्यमंत्री व चिराग पासवान की हुई थी चुनावी सभा

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) 1 अप्रैल को खगड़िया लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के हाई स्कूल मैदान में आयोजित एनडीए की चुनावी सभा निर्धारित समय से अधिक टाइम तक संचालित करने को लेकर लोजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा व निर्वाची अभिकर्ता पर आदर्श आचार संहिता का केस बख्तियारपुर थाना में दर्ज किया गया है।चुनावी सभा, फाइल फोटो

मजिस्ट्रेट सह सीओ शुभम कुमार ने बताया कि हाई स्कूल मैदान में एनडीए की चुनावी सभा का इजाजत समय 12:40 बजे तक था। लेकिन करीब डेढ़ बजे तक सभा का संचालन किया गया जो आचार संहिता उल्लंघन का मामला बनता है। नियमानुसार निर्धारित समय से अधिक टाइम तक सभा करने के लिए आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया।

उन्होंने एक सवाल के जबाब पर बताया कि इस सभा में पांच नेताओं ने निर्धारित समय बाद भी संबोधन किया चुंकि इन पांच नेताओं में चार स्टार प्रचारक थे इसलिए उनका नाम संहिता उल्लंघन में नहीं आया इसलिए उन पर केस दर्ज नहीं किया गया। सिर्फ प्रत्याशी राजेश वर्मा व उसके चुनावी अभिकर्ता आलोक कुमार विधार्थी पर केस दर्ज किया गया है।

इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मजिस्ट्रेट सह सीओ के दिए हुए आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

यहां बताते चलें कि एक मई को हाई स्कूल मैदान में दो पार्टी की चुनावी सभा आयोजित की गई। दोपहर से पहले एनडीए घटक दल के चिराग पासवान व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, हरी सहनी सहित अन्य नेताओं की सभा आयोजित की गई। उसके बाद करीब तीन बजे निर्धारित समय पर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव व वीआईपी सुप्रीमों मुकेश सहनी की सभा आयोजित किया गया। इंडिया गठबंधन की सभा निर्धारित समय पर ही हुई।