मृतक की पत्नी ने सरपंच सहित अन्य पर लगाई फंदे से लटका हत्या करने का आरोप
- उधर प्रेमिका ने प्रेमी पर लगाई छेड़छाड़ करने का आरोप, प्रेमी भेजा गया जेल
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिटानाबाद उत्तरी के पंचबिधि गांव में शुक्रवार की रात प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की ग्रामीणों द्वारा पिटाई व इस दौरान प्रेमिका के भाई की बंद कमड़े में संदेहास्पद स्थिति में मौत मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस पुरे घटनाक्रम पर नजर बनाएं हुए हैं और मामले की छानबीन कर रही है।
मृतक की पत्नी के बयान पर सरपंच सहित अन्य पर केस दर्ज : सिटानाबाद उत्तरी पंचायत के पंचबिधि टोला वार्ड नं 6 में शुक्रवार रात हुई प्रेमी सुपौल जिला निवासी रौशन चौहान की पिटाई के घटनाक्रम में प्रेमिका खुशबू परवीन के भाई मो. रब्बान की मौत बंद कमड़े में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। इस मामले में रब्बान की पत्नी सहाना खातून ने फर्दबायन के आधार पर पति की मौत का केस दर्ज कराई है।
दर्ज केस में सहाना खातून ने कही है कि शुक्रवार को उसकी ननद खुशबू परवीन से मिलने उसके प्रेमी सुपौल जिला के प्रतापगंज थाना क्षेत्र के सुखानगर ईटवा का रहने वाला रौशन चौहान सिटानाबाद आया हुआ था। इस बात कि भनक कुछ लोगों को जिनमें मो सकील के पुत्र ललटू, मो जहांगीर के पुत्र आलगीर, साहेब व अरबाज, सरपंच हैदर अली के पुत्र मंसूर, मो साहेब के पुत्र सद्दाम सहित अन्य रौशन चौहान को पकड़ मारने पीटने लगा।
इस बीच रब्बान मारपीट करने वाले को यह कहते हुए रोकने लगा कि इसको मारपीट करते हुए कही कुछ हो जाएगा तो हमलोग फंस जाएंगे। इस बात को लेकर सभी मारपीट करने वाला व्यक्ति मेरे पति को गाली गलौज करने लगा। इस दौरान सरपंच हैदर अली आया और बोला कि इसको लेकर पंचायत करने सुलेमान के दरवाजे चलो सब लोग। रौशन को लेकर वो लोग चले गया और हमको बोला कि अपने ननद खुशबू परवीन को लेकर आओ।
वहीं पति रब्बान को लोक लाज के वजह से घर पर ही रहने को बोल दिया। हमलोग ननद खुशबू परवीन व अन्य सदस्यों को लेकर सुलेमान के यहां चले गए और पति रब्बान घर पर ही रह गया। इस दौरान बेटा अनवर घर मोबाइल लाने गया तो घर के गली से उपरोक्त व्यक्ति को भागते देखा। जब मेरा बेटा घर गया तो देखा कि घर का दरबार बाहर से बंद है, जब बेटा दरवाजा खोल कर अंदर गया तो देखा कि मेरा पति घर में ओढ़नी के फंसे से लटकाया हुआ है। वो बाहर आकर हो हल्ला किया तो हमलोग भी पहुंचे।
जिसके बाद पति रब्बान को फंदे से नीचे उतार अनुमंडलीय अस्पताल लगा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अपने फर्दबायन में रब्बान की पत्नी सहाना खातून ने दावा कि है कि सरपंच हैदर अली व उपरोक्त लोग एक बड़े साजिश के तहत पंचायत के बहाने सभी को वहां ले गया और इस बीच पति को फंदे से लटका हत्या कर दिया।
प्रेमिका खुशबू परवीन ने प्रेमी रौशन चौहान पर कराई छेड़छाड़ का केस : प्रेमिका खुशबू परवीन ने बख्तियारपुर थाना में लिखित आवेदन देकर अपने प्रेमी रौशन चौहान पर छेड़छाड़ का आरोप लगाई है। पुलिस केस दर्ज कर प्रेमी रौशन चौहान को न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेज दिया है।
प्रेमिका खुशबू परवीन ने दिए आवेदन में कहीं है कि वो पांच बच्चों की मां हैं। पति से वो छुट्टा छुट्टी बाद अपने मां-बाप के यहां रहती है। इस दौरान रांग नंबर से रौशन चौहान से बात हुई थी। उसके बाद से वह बार-बार फोन करने लगा और मिलने के लिये दबाब बनाने लगा जिसके कारण मैं उनसे कई बार मिली भी लेकिन जब मुझे पता चला कि वह भी शादी-शुदा आदमी है तो मैं उनसे दूरी बनानें लगी लेकिन वह मेरा पीछा नही छोड़ा।
शुक्रवार रात करीब आठ बजे रौशन चौहान मिलने गाँव आ गया और किसी तरह मेरे घर का पता कर मेरे घर तक आ गया। घर के पास आने पर जैसे ही मुझ पर नजर पड़ी वह मेरे साथ छेड़-छाड़ और अभद्र व्यवहार करने लगा तथा लज्जा भंग करने के उदेश्य से ओढ़नी खिच लिया जिसपर मेरे घर बालों ने विरोध किया तब तक हो-हल्ला सुनकर आस-पास के लोग भी आ गये और रौशन चौहान के साथ मारपीट कर दिये जिससे वह जख्मी हो गया।
उसके बाद किसी तरह परिवार के लोग ही बीच बचाव कर भीड़ से निकाल कर अलग जगह रखा है। जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना देने पर उसे थाना लाया गया। जहां उस पर केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
प्रेमी रौशन चौहान की पत्नी, बेटा संग पहुंची थाना : वहीं रविवार को मामले की सूचना मिलने पर प्रेमी रौशन चौहान की पत्नी राधा देवी अपने पांच वर्ष के बेटा अमन कुमार के साथ सास-ससुर को लेकर बख्तियारपुर थाना पहुंची। इस बीच हाजत में बंद रौशन चौहान, पत्नी राधा देवी व प्रेमिका खुशबू परवीन के बीच बातचीत होते रहा। रौशन चौहान को जब इस बात कि जानकारी मिली कि प्रेमिका ने उस पर छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया है तो सहसा वो बिचलित हो प्रेमिका को खरी खोटी सुनाया। वहीं रह रह कर प्रेमिका को भी साथ रखने की बात कह रहा था। वहीं पत्नी राधा देवी खुशबू परवीन को रौशन को जेल नहीं भेजने की गुहार लगा रही थी। इस बीच प्रेमिका खुशबू परवीन को उसके परिजनों अपने साथ घर लेकर लौट गया और खुशबू परवीन को भाई खोने का तो माता पिता को पुत्र की मौत का गम साफ नजर आ रहा था।