मृतिका सुनीता देवी के भाई के बयान पर बलवाहाट थाना में केस हुआ दर्ज

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बलवाहाट थाना अंतर्गत खोजूचक वार्ड नंबर 2 में पति द्वारा पत्नी की गला दबा कर हत्या कर देने के मामले में मृतिका के भाई बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के महारस गांव निवासी सहावीर सिंह के पुत्र रमन कुमार के बयान पर पति सहित तीन व्यक्ति पर हत्या का केस बलवाहाट थाना में दर्ज कराया गया है।‌

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उसकी बहन सुनीता देवी की हत्या उसके पति शिवचंद्र मेहता एवं पड़ोस के रहने वाले स्व. कमलेश्वरी मेहता के दो पुत्र रमेश मेहता उर्फ बबलू मेहता व नरेन्द्र मेहता ने मिलकर कर दिया। इस बात कि जानकारी उसके भांजा व भांजी ने फोन कर दिए जानें पर वो खोजुचक गांव अपने बहन के यहां गया तो देखा कि मेरी बहन सुनीता की गला दबाकर हत्या कर दी गई।

ये भी पढ़ें : सनकी पति ने पत्नी को सिर में गोलीमार उतारा मौत के घाट, हत्यारोपी पति गिरफ्तार

वहीं पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। वहीं रात को ही खोजुचक में मृतिका सुनीता देवी का अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना के बाद सुनीता देवी के तीनों बच्चे का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं इस संबंध में बलवाहाट थाना प्रभारी कुलबंत कुमार ने बताया कि पति सहित तीन लोगों को हत्या का केस दर्ज कराया गया है, पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।‌

यहां बताते चलें कि खोजूचक में मंगलवार को शिवचंद्र मेहता ने अपनी पत्नी सुनीता देवी को अपने पड़ोसी के साथ मिलकर गला दबा कर हत्या कर दी उसके बाद घर में ताला लगा फरार हो गया। हत्या की जानकारी उस वक्त हुई जब सुनीता देवी के दो पुत्र स्कूल से पढ़कर घर आने के बाद चला। जिसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन शुरू कर दिया।

चलते चलते ये भी देखें : संबोधित खबर का देखें वीडियो रिपोर्ट…!