चकभारो पंचायत स्थित यह शिवलिंग प्रत्येक वर्ष अपनी उंचाई व मोटाई में कर लेता है वृद्धि
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के चकभारो पंचायत स्थित बाबा भुवनेश्वर धाम में महाशिवरात्रि मेला का आयोजन की भव्य तैयारी की जा रही है। कलश यात्रा झांकी और अष्टधाम के साथ आस्था के इस धाम में श्रद्धालु के पूजा अर्चना से लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
वही कतारबद्ध तरीके से श्रद्धालु शिवलिंग पर जला अभिषेक कर सकेंगे इसके लिए महिला एवं पुरुष या श्रद्धालुओं के लिए अलग- अलग तरीके से मंदिर में प्रवेश के रास्ते बनाए गए हैं। साथ ही दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के रहने एवं खाने-पीने का भी मंदिर कमेटी के द्वारा प्रबंध किया गया है। वहीं महाशिवरात्रि को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
शुक्रवार सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए मंदिर पट के द्वार खुल जाएंगे। चकभारो पहाड़पुर एकपड़ा भटपुरा सहित आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से मेला का आयोजन किया जा रहा है। श्रद्धालुओं की पूजा अर्चना से लेकर सुरक्षा के लिए ग्रामीण स्तर पर वॉलिंटियर लगाए गए हैं। इसके अलावा पीने का पानी लाइटिंग का भी विशेष प्रबंध किया गया है।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया टंडन पुरूस्तोतम ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिर कमेटी श्रद्धालुओं के सभी सुविधाओं का ख्याल रखते हुए सभी इंतजाम किया है। शुक्रवार सुबह भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी जो चकभारो गांव से होते हुए पहाड़पुर बाजार के रास्ते पुनः मंदिर प्रांगण पहुंचेगा। देर रात भव्य शिव बारात निकलेगी।
धार्मिक न्यास परिषद मंदिर कमेटी के अध्यक्ष टंडन पुरुषोत्तम ने मंदिर का इतिहास की जानकारी देते हुए बताते हैं कि प्रत्येक साल 1 इंच शिवलिंग की ऊंचाई व मोटाई में वृद्धि होती है, जो लोगों के लिए कौतुहल का विषय है। सैकड़ो साल पहले तालाब के खुदाई के दौरान छोटे से आकर में दो शिवलिंग निकला था। जिसे एक उचित टीले पर स्थापित कर दिया गया था। वर्तमान में शिवलिंग की ऊंचाई काफी अधिक हो गई है। मान्यता है कि जो कोई सच्चे मन से शिवलिंग पर जलाभिषेक करता है भगवान शिव उनकी मनोकामना पूर्ण करते हैं।