स्थानीय विधायक व नगर जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से किया शिलापट का अनावरण

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर क्षेत्र के नगर विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की गुरूवार को स्थानीय आरजेडी विधायक युसूफ सलाउद्दीन, नगर सभापति प्रतिनिधि मो. हस्सान आलम, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विकास कुमार उर्फ विक्की के द्वारा 2 करोड़ 87 लाख की लागत से विभिन्न 16 योजनाओं का शिलान्यास एवं उदघाटन किया गया।

इस मौके पर विधायक युसुफ सलाउद्दीन ने कहा की नगर परिषद का विकास कार्य लगातार हो रहा है। आगे भी नगर में कई अच्छे कार्य होंगे। उन्होंने कहा कि शहर से लेकर गांव तक विकास करने का जो लक्ष्य है उसे पुरा किया जा रहा है। सिमरी बख्तियारपुर नगर क्षेत्र सुन्दर व स्वच्छ के साथ विकसित की श्रेणी में आएं इसके लिए वो हमेशा सहयोग करते रहेंगे।

वहीं नगर सभापति प्रतिनिधि मो हस्सान आलम ने कहा की नगर के सभी वार्डों में सड़क, नाली सहित अन्य प्रकार की योजनाओं का कार्य चल रहा है। हर टोले-मुहल्ले को सड़क एवं नाली से जोड़ा जा रहा है। शहर के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित है। आगे कई अतिमहत्वपूर्ण योजनाएं हैं उसका भी कार्य शुरू किया जाएगा।

नगर परिषद उपसभापति सह पार्षद विकास कुमार विक्की ने कहा की बिना किसी भेदभाव के सभी वार्डों में नगर सरकार के द्वारा विकास कार्य चलाएं जा रहे हैं। इसी तरह आगे भी विकास कार्य जारी रहेगा। उन्होंने एक सवाल के जबाब में कहा कि जल्द शर्मा चौक से लेकर डाक बंगला तक अति जर्जर सड़क का कार्य शुरू किया जाएगा।

वहीं गुरुवार को उद्घाटन व शिलान्यास का सिलसिला सबसे पहले वार्ड नंबर 15 भट्टा टोला से शुरु हुआ। जहां भट्टा टोला से नहर को जोड़ने वाली सड़क का शिलान्यास शिलापट का अनावरण कर किया गया। वहीं इसके बाद मंडल जी चौक स्थित विजय भगत के घर से बटौआ जाने वाली सड़क का पीसीसी ढ़लाई कार्य का शिलान्यास किया गया।‌

तदोपरांत एनएच 107 रंगिनियां चौक बायपास के समीप सरकारी छठ घाट पोखर रंगिनियां, जानें वाली सड़क का उद्घाटन किया गया। उसके बाद वार्ड नंबर 13 सहित विभिन्न वार्डों में भी योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया।

उद्घाटन व शिलान्यास के मौके पर प्रखंड राजद अध्यक्ष, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष सलखुआ रणवीर यादव, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार, वार्ड पार्षद दिनेश मालाकार, दुर्गेश कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संजय पोद्दार, वार्ड पार्षद बेचन राम, पार्षद लल्लू सिंह, मोहम्मद तौराब, मुखिया प्रतिनिधि पिन्टू पासवान, मो जियाउल हक उर्फ पप्पू, जेई नीतीश कुमार, मो हसनेन मोहसिन, दीपक कुमार, सोहन साह, अमीन भीम कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

चलते चलते ये भी देखें : डेंगराही घाट पर पुल निर्माण कार्य शुरू, विधायक व ग्रामीणों ने जताया खुशी….!