पहले सत्र 2020-22 व दूसरे सत्र 2021-23 के छात्रों को दी गई विदाई
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नगर परिषद क्षेत्र के बरहकुरबा स्थित प्रसिद्ध मां कलमी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के प्रांगण में गुरुवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर आशीष कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक महबूब आलम, अखिलेश कुमार, इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर ब्रह्मदेव यादव, चेयरपर्सन डेजी कुमारी, मनोज यादव सहित अन्य दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस मौके पर चेयरपर्सन डेजी कुमारी ने अपने संबोधन में छात्राओं के साथ भावनात्मक रूप से जुड़े निजी अनुभवों को सांझा की और सभी को निस्वार्थ रूप से अपने क्षेत्र में काम करने की प्रेरणा दी। डायरेक्टर ब्रह्मदेव यादव ने बताया कि इस इंस्टीट्यूट का पहला बैच का आज दीक्षांत समारोह के साथ ही सभी पासआउट छात्राएं सर्टिफिकेट धारक नर्स बन गई हैं। वो कहीं भी किसी भी चिकित्सा क्षेत्र में अपना योगदान दे सेवा का कार्य शुरू कर सकती है।
वहीं छात्राओं द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर इंस्टीट्यूट में बिताए हुए दो साल के विभिन्न पलों को याद कर अनुभव सब के साथ सांझा की। छात्राओं अनुभव बयां करने से माहौल बहुत ही भावुक हो गया। कार्यक्रम विदाई का था इसलिए सभी के चेहरे उदास थे पर खुशी भी इस बात कि थी कि अब वो एक मुकाम हासिल कर ली है।
डायरेक्टर ब्रह्मदेव यादव व चेयरपर्सन डेजी कुमारी अतिथियों का मिथिला पॉग, चादर व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। वहीं पासआउट छात्राओं को सभी प्रमाण-पत्र, फाइल व प्रतीक चिह्न देकर भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम के अंत में चेयरपर्सन डेजी कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर बैद्यनाथ कुमार, निशा प्रवीण, चन्द्रदेव यादव, शम्भू यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
चलते चलते ये भी देखें : होली में खपाने के लिए घर में रखा था अंग्रेजी शराब, पुलिस ने मारी रेड…!
एक कारोबारी गिरफ्तार, एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी….!