बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के मोरकाही गांव की घटना, चोरी का बक्सा जब्त

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रायपुरा पंचायत स्थित मोरकाही गांव में गुरुवार अहले सुबह एक घर में चोरी करते चार चोर को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस बक्सा सहित अन्य समान जब्त कर चोरों के विरुद्ध केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। हालांकि ग्रामीणों के हत्थे चढ़े चोर की कुटाई भी किए जाने की बात कही जा रही है।

वहीं गिरफ्तारी के संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मोरकाही गांव से गुरुवार अहले सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि कुछ युवक गांव के ही पिंटू सिंह के घर में चोरी करते धराया है। एसआई सुशील सिंह को पुलिस बलों के साथ मामले की छानबीन के लिए भेजा गया। पुलिस ग्रामीणों से चार युवक को हिरासत में लिया।

ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर : तथाकथित चोर को दुकानदार ने रस्सी से बांध की पिटाई

इस संबंध में मोरकाही गांव निवासी पिंटू सिंह की पत्नी उषा देवी ने लिखित आवेदन देकर चोरों चोरों के विरुद्ध केस दर्ज कराई है। वहीं ग्रामीणों के सहयोग से धराया चोर की पहचान नैनपुर निवासी नीतीश कुमार, सकरौली, जागीर टोला निवासी भोला कुमार, राहुल कुमार, मोरकाही निवासी सुमीत कुमार के रूप में की गई है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि उषा देवी के घर से एक बक्सा का कुंडी तोड़ उसमें रखा पुराने कपड़े व 790 रूपए नगद व एक चांदी का पायल उपरोक्त चोर चोरी करने गया था। उपरोक्त समानों की जब्त करते हुए गिरफ्तार चोरों से आवश्यक पुछताछ उपरांत न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेज दिया गया है।

चलते चलते ये भी पढ़ें : एक ही रात विभिन्न तीन स्थानों पर चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम