चारदिवारी नहीं रहने से अतिक्रमण की चपेट में आ रहा है अस्पताल परिसर

नप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने अस्पताल परिसर का किया निरीक्षण

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अनुमंडलीय अस्पताल का गुरुवार को अध्यक्ष प्रतिनिधि मो हस्सान आलम व उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विकास कुमार विक्की ने निरीक्षण कर बहुप्रतीक्षित चारदिवारी निर्माण को लेकर परिसर का निरीक्षण किया।

निरीक्षण उपरांत उन्होंने बताया कि चारदिवारी नहीं रहने से आवारा पशुओं का वितरण होता रहता है, साथ ही अस्पताल परिसर अतिक्रमण की चपेट में आ रहा है। नगर प्रशासन चारदिवारी निर्माण को लेकर कृतसंकल्पित है। आगामी बैठक में चारदिवारी निर्माण का प्रस्ताव लेकर इस ओर अग्रतर कार्रवाई करेगी। जल्दी चारदिवारी निर्माण कार्य यहां होगा।

ये भी पढ़ें : अनुमंडलीय अस्पताल में निजी नर्सिंग होम के दलाल रहते हैं सक्रिय

निरीक्षण के क्रम में अस्पताल कर्मियों के द्वारा बताया गया कि अल्ट्रासाउंड मशीन रहने के बाबजूद अबतक चालू नहीं हुआ है वहीं ब्ल्डबैंक की सुविधा नहीं मिल रही है। इस पर दोनों ने कहा कि जल्द डीएम व सिविल सर्जन से मिलकर ब्लडबैंक व अल्ट्रासाउंड सुविधा चालू कराने की दिशा में पहल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ब्लडबैंक चालू हो जाने के बाद यहां सिजेरियन डिलिवरी की सुविधा मरीजों को मिलना शुरू हो जाएगा।

अनुमंडलीय अस्पताल, फाइल फोटो

कुकुरमुत्ते की तरह खुले निजी अस्पताल एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर की हो जांच : विक्की

निरीक्षण के क्रम में नगर उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद विकास कुमार बिक्की ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में कुकुरमुत्ते की तरह निजी नर्सिंग होम व अल्ट्रासाउंड सेंटर खुल गया है। बिना मानक व लाइसेंस के चल रहे ऐसे संस्थान का स्वास्थ्य विभाग औचक निरीक्षण कर इस पर अंकुश लगाए। निजी नर्सिंग होम संचालक एजेंट बहाल कर मरीजों को बहला फुसलाकर कर ऐसे संस्थान ले जाते हैं जहां मरीजों के जीवन से खिलवाड़ तो होता ही है जान की जोखिम भी लगी रहती है।

ये भी पढ़ें : अनुमंडलीय अस्पताल के जीएनएम पर लगा प्रसव के नाम पर रूपए मांगने का आरोप

उन्होंने कहा कि आए दिन ऐसी खबरें आते रहती है कि निजी नर्सिंग होम में मरीज की मौत हो गई। मैनेज सिस्टम पर ये लोग सबकुछ मैनेज कर ऐसे संस्थान का संचालन कर रहे हैं जिस पर रोक जरूरी है। इस मौके पर अस्पताल डॉ आशीष कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक महबूब आलम, पार्षद निरोद कुमार लल्लू, सफदर आलम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

चलते चलते ये भी देखें : पहरेदार को रस्सी से बांध चोरी, देखे वीडियो रिपोर्ट…!