बख्तियारपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है गिरफ्तार बदमाश, एसपी ने पीसी कर दी जानकारी
सहरसा से अनिल वर्मा की रिपोर्ट : सहरसा पुलिस लगातार बदमाशों पर शिकंजा कसते नजर आ रही है इस क्रम में गुरुवार को सहरसा पुलिस ने पटना एसटीएफ की मदद एक 25 हजार का इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव का रहने वाला है जिस पर सहरसा पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा था।
शुक्रवार को सहरसा एसपी हिमांशु ने अपने कार्यकाल वेश्म में प्रेस वार्ता आयोजित कर गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी साझा किया है। बतौर एसपी पुलिस को यह गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि 25 हजार का इनामी बदमाश बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तरियामा पंचायत के तुर्की गांव निवासी चंडी मुखिया के पुत्र रंजीत मुखिया सोनवर्षा राज- महेशखुट मार्ग के मैना पुल के समीप देखा गया है।
ये भी पढ़ें : सहरसा में पिस्टल व 5 जिंदा कारतूस के साथ बदमाश युवक गिरफ्तार
स्थानीय सोनवर्षा राज पुलिस ने पटना एसटीएफ की मदद से संयुक्त रूप से छापेमारी कर रंजीत मुखिया को गिरफ्तार कर लिया। उस पर सोनवर्षा राज, सौरबाजार, सुपौल में केस दर्ज है। एसपी ने बताया कि अन्य पड़ोसी जिलों से भी रंजीत के अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। वहीं छापेमारी में शामिल सोनवर्षाराज के थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार, पुअनि अंजली भारती व पुलिस बलों को एसपी ने पुरस्कृत करने की बात कहीं है। इस मौके पर सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, सोनवर्षाराज थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
गिरफ्तार रंजीत मुखिया पर दर्ज केस – सोनवर्षा राज थाना कांड सं0-80/22 दिनांक-01.04.2022 धारा-147/148/149 / 302 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट।
सोनवर्षा राज थाना कांड सं0-172/23 दिनांक- 01.08.2023 धारा-399 / 402 भादवि एवं 25 (1- बी) ए. 26 / 35 आर्म्स एक्ट।
सौरबाजार (पतरघट ओ०पी०) थाना कांड सं0-44 / 21 दिनांक- 21.01.2021 धारा-25 (1 – बी) ए, 26 / 35 आर्म्स एक्ट।
सुपौल थाना कांड सं0-856/22 दिनांक- 08.09.2022 धारा-414/411 /34 भादवि दर्ज है।
चलते चलते ये भी देखें : विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर कम्युनिस्ट पार्टी सहित अन्य संगठनों ने दिया धरना….!