चार पुत्रों के पिता अलग रहकर करते हैं जीवन यापन, पुलिस से न्याय की गुहार
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) मां-बाप अपने पुत्रों को पाल-पोस कर बड़ा करते हैं जबकि वहीं बच्चे बड़े होते हैं तो मां-बाप की देखभाल की कौन पुछे उसे लाठी डंडों से पीट लहूलूहान करने से भी बाज़ नहीं आते हैं।
कुछ ऐसा ही एक वाक्या बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तरियामा पंचायत के नसरत चकला से सामने आया है।जहां एक कलयुगी बेटे ने सिर्फ इस बात को लेकर मारपीट किया कि उसने अपने हिस्से की घर बनाने के लिए रखे पांच धूर जमीन पर मवेशी बांधने से मना किया। पीड़ित वृद्ध दम्पति ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
बख्तियारपुर थाना पहुंचे 75 वर्षीय वृद्ध दम्पति गरभू राम व उसकी पत्नी आशा देवी ने बताया कि उसे चार पुत्र हैं। सभी को पुरी सम्पत्ति को बरकरार हिस्सा में बांट दिया और सिर्फ 5 धूर जमीन घर बनाने के लिए अपने पास रखा वहीं जीवन यापन करते आ रहा हूं। मंगलवार को मेरे एक पुत्र पुरन राम उस जमीन पर अपना मवेशी बांध दिया। मवेशी बांधने से मना किया तो पुरन अपनी पत्नी बच्चों के साथ गाली-गलौज करते हुए लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया।
मुझे मारते देख पत्नी व एक पुत्रवधू जुली देवी आई तो उसे भी मारपीट कर सिर फोड़ दिया। आसपास के लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। गरभू राम ने बताया कि सिर पर सात टांका लगा है। अब इलाज कैसे करवाएंगे ये समस्या आ गई है। कोई पुत्र हमलोगों को देखता नहीं है उपर से मारपीट भी करता है।
वहीं इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार से पुछे जाने पर बताया कि दिए गए आवेदन के आलोक में मामले की छानबीन शुरू कर दिया है, दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।