किर्गिस्तान से एमबीबीएस की पढ़ाई कर एमसीआई परीक्षा में लहराया परचम
  • गांव में मुखिया सहित ग्रामीणों ने डॉ अमित आनंद का किया स्वागत

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) प्रखंड के महम्मदपुर पंचायत के बैडी गांव निवासी किसान मनोज यादव व रंजना देवी के पुत्र डॉ अमित आनंद ने भारत सरकार द्वारा आयोजित एमसीआई परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जिला सहित गांव का मान बढ़ाया है. परीक्षा पास करने पर गांव पहुंचे डॉ. अमित आनंद को पंचायत के मुखिया सहित ग्रामीणों ने स्वागत किया.

डॉ अमित आनंद ने बताया कि वर्ष 2018 में नीट क्वालीफाई कर सोवियत संघ का हिस्सा रहे किर्गिस्तान देश से सत्र 2018 – 2023 में एमबीबीएस की पढ़ाई कर वापस देश लौट गया. 20 जनवरी 24 को भारत सरकार द्वारा आयोजित एमसीआई परीक्षा में शामिल हुआ. 6 फरवरी को परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें उसने सफलता प्राप्त कर देश में मेडिकल प्रैक्टिस के योग्य हो गया.

डॉ अमित आनंद के किसान पिता मनोज यादव व गृहणी मां रंजना देवी ने बताया कि उन्होंने अपने पुत्र को कभी भी किसी चीज की कमी महसूस नहीं होने दिया.उनका लड़का बचपन से ही वह पढ़ने में तेज था.वर्ष 2014 में जिला मुख्यालय स्थित डीपीएस स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा 86 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया. डीसी इंटर कॉलेज सिमरी बख्तियारपुर से इंटरमीडिएट परीक्षा 69 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण कर नीट परीक्षा की तैयारी करने लगा.

नीट परीक्षा के पहले प्रयास में अच्छा रैंक नहीं मिलने पर दूसरे प्रयास में सफलता मिलने पर एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए किर्गिस्तान चला गया.अब जब देश में मेडिकल प्रैक्टिस का योग्य वाह हो गया है तो वो पटना स्थित मेडिकल संस्थान में ज्वाइन कर आगे पीजी की पढ़ाई भी करेंगा. इधर डॉ अमित के घर वापस लौटने पर पंचायत के मुखिया विनय यादव, पूर्व मुखिया रमेश यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने उसका स्वागत कर उज्जवल भविष्य की कामना किया.

इस मौके पर डॉ अमित आनंद के दादा मुनेश्वर यादव, चचेरे दादा डॉ. गोपाल यादव, तेज नारायण यादव, मुशो यादव, रवींद्र यादव, बेचन यादव, सज्जन कुमार, इन्द्रदेव यादव, रनवीर यादव, शिक्षक राजीत यादव, चाचा बिनोद कुमार, अमर कुमार, डॉ. मिथलेश कुमार, डॉ. अजय कुमार, मुकेश कुमार, भाई डॉ. सुमित, मिंकू, अंकित, अंकुश, संदीप, सुधांशु आदि ने सफलता प्राप्त करने पर खुशी व्यक्त किया है.