आग लगने का स्पष्ट कारण का खुलासा नहीं, ग्रामीणों के सहयोग से आग पाया गया काबू

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) अनुमंडल क्षेत्र के सलखुआ प्रखंड अंतर्गत पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा के चानन पंचायत के सिसवा गांव में रविवार को अचानक आग लगने से करीब एक दर्जन फूस का घर समेत अन्य सामग्री जलकर राख हो गया। आग पर स्थानीय ग्रामीणों ने खुद से काबू पाया। आग लगने का स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है।

आग लगने के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की सुबह चानन पंचायत के वार्ड नंबर 10 शिशवा गांव में अचानक एक घर से निकली चिंगारी से देखते-देखते टोले को अपने आगोश में लेना शुरू कर दिया। आग की तेज लपटो को रोकने के लिए ग्रामीण एकजुट होकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगा। काफी मसक्कत बाद आग पर काबू पाया जा सका।

ये भी पढ़ें : पुरबिया एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर बोगी के नीचे लगी आग, अफरा-तफरी

लेकिन जब तक आग पर ग्रामीण काबू पाते तब तक आग ने करीब एक दर्जन आशियाने को जला कर राख कर दिया। घर में रखे सभी समान पुरी तरह राख में तब्दील हो गया। घटना में सिसवा गांव निवासी कौशल्या देवी, विद्धानंद चौधरी, रणवीर चौधरी, राजाराम चौधरी, मसोमात कारी देवी, राजेश चौधरी, बुलाकी चौधरी, नितिश चौधरी, छट्ठु चौधरी, जितेन्द्र चौधरी, विशाखा देवी का घर जलने कि बात कही गई है।

ये भी पढ़ें : बिजली शार्ट सर्किट से लगी आग से किराना दुकान जलकर राख

एनएसयूआई नेता मुरारी यादव आग्नि पीड़ितों से मिलकर ढांढस बंधाते हुए अंचल प्रशासन से पीड़ितों को जल्द से जल्द सरकार द्वारा निर्धारित क्षतिपूर्ति देने की मांग की है। इस संबंध में प्रभारी सीओ गोपाल कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा दिया गया है। 6 – 7 फूस घर जलने की बात कही गई है। फिलहाल राजस्व कर्मचारी को जांच का निर्देश दिया गया है।

चलते चलते ये भी देखें : प्रमुख नीलम देवी की कुर्सी गिरी…! देखें वीडियो रिपोर्ट.