गले व सिने में मारी गई गोली, शव के पास से खोखा, जिंदा कारतूस व गांजा का पॉउच बरामद

मृतक युवक पैर फ्रेक्चर होने के बाद सहरसा में रिस्तेदार के यहां रहकर ले रहा था स्वास्थ्य लाभ

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिटानाबाद उतरी पंचायत के महुआ डीह बहियार के एक बगीचा से मंगलवार की सुबह एक 21 वर्षीय युवक का शव बरामद मिला। शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे आसपास के लोगों में सनसनी फ़ैल गई।

शव मिलने की सूचना पर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर व थानाध्यक्ष बख्तियारपुर घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दिया है वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक की पहचान बसनही थाना क्षेत्र के बड़गांव पंचायत अन्तर्गत मरिया टोला वार्ड 4 निवासी विजय कुमार के पुत्र हिमांशु कुमार के रूप में की गई है।

बतौर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की कहीं ओर हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए यहां फेंक दिया गया है। फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। कई बिंदुओं पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है जल्द मामले से पर्दा उठ जाएगा और जो भी दोषी होंगे उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।

वहीं शव मिलने के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह सबेरे बहियार गए ग्रामीणों को एक युवक का शव पड़ा मिला। मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, बख्तियारपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दिया।

चुंकि आसपास के लोगों ने शव की पहचान नहीं कर सकी तो विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से शव की पहचान शुरू की गई। सुबह घटनास्थल पहुंचे पुलिस ने शव के समीप से एक खोखा, एक जिंदा कारतूस, एक गांजा का पॉउच, हेडफोन व लाइटर बरामद किया। छानबीन करने पर पता चला कि युवक के सिर व सिने पर गोली मारी गई है वहीं सिर के पीछे तेज धारदार हथियार से हमला कर जख्मी किया गया।‌

दोपहर बाद सोशल मीडिया पर मृतक के शव की तस्वीर शेयर करने के बाद युवक के परिजन शव की पहचान कर बख्तियारपुर थाना पहुंचे जिसके बाद शव की शिनाख्त हो पाई।

मृतक दो भाइयों में छोटा पुत्र था : शव की पहचान को लेकर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर तस्वीर को साझा किए जाने के बाद मृतक युवक की फुआ बेबी देवी सिमरी बख्तियारपुर थाना पहुँच शव की शिनाख्त की। मृतक की फुआ सकरा पहाड़पुर निवासी बेबी देवी ने बताया कि करीबन 15 दिन पूर्व पैर टूटने की वजह से हिमांशु अपने मम्मी रिंकू देवी के साथ चाचा विनोद कुमार के यहां सहरसा के शिवपूरी मोहल्ला में रह रहा था।

सोमवार को हिमांशु अपने मम्मी को डॉक्टर से ड्रेसिंग की बात कह कर डेरा से निकला था। लेकिन देर रात्रि नहीं आने पर काफी खोजबीन बाद भी कुछ अता पता नहीं चला। वहीं जब उसके मोबाइल नम्बर पर कई बार कॉल किया गया तो नंबर बंद पाया। वहीं मंगलवार को सोशल मीडिया पर फोटो देखने के बाद सभी लोग बख्तियारपुर थाना पहुंचे।

अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करती है। चुंकि युवक की हत्या हुई है तो क्या वज़ह थी हत्या कि? कौन-कौन लोग इसमें शामिल था। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।