लूट की राशि में से साढ़े छह हजार बरामद, दो मोबाइल भी जब्त

सहरसा से अनिल वर्मा की रिपोर्ट : सहरसा सदर थाना पुलिस ने राजा गैस एजेंसी के भेंडर को गोलीमार नगदी लूट मामले का उद्भेदन करते हुए घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों में से दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बदमाशों के पास से हथियार व जिंदा कारतूस सहित लूट की राशि में से कुछ रकम बरामद किया गया है।

इस संबंध में शनिवार को सदर थाना अध्यक्ष शीराम सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी साझा किया है। 18 जनवरी को राजा इंडेन गैस एजेंसी के भेंडर कारी यादव से बेख़ौफ़ बाइक सवार अपराधियों ने दिन दहाड़े सदर थाने के सुलिन्दाबाद के पास गोली मारकर जख्मी कर 32 हजार रुपया लूट कर घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था।

इस घटना को लेकर सदर थाना में जख्मीं के द्वारा अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया था। पुलिस के द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना में शामिल तीन अपराधियों में से 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में एक अपराधी का नाम दीपक कुमार है जो सदर थाना क्षेत्र के बटराहा का रहने वाला बताया जा रहा है।

वहीं दूसरे अपराधी का नाम मोहम्मद जाकिर है जो सदर थाना क्षेत्र के सुलिन्दाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है। सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देसी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस व दो मोबाइल बरामद किया गया है। वहीं लूट की रकम में से साढ़े छह हजार नगदी भी बरामद किया गया है।

सदर थाना अध्यक्ष श्रीराम सिंह ने बताया कि लूटकांड के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम गठित की थी। गठित टीम में पुलिस निरीक्षक सुशील मरांडी और पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार शामिल था। उक्त टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर छापेमारी कर उपरोक्त दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है। उसके पास से 32000 लुटे गए रकम में 6500 रुपये के साथ एक देशी पिस्टल, एक गोली और दो मोबाइल बरामद किया गया है।

चलते चलते ये भी पढ़ें, इसी मामले में उपरोक्त बदमाशों की हुई है गिरफ्तारी : बेखौफ बदमाशों ने गैस एजेंसी भेंडर को गोली मारकर 32 हजार लूटा