पहाड़पुर-एकपढहा सड़क मार्ग के विनय प्रभा स्कूल के समीप हुई थी घटना
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर-एकपढहा सड़क मार्ग के एक स्कूल के समीप मंगलवार की देर रात जन्म दिन समारोह से लौट रहे बाइक सवार एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिए जाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपी को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चकभारो निवासी भूषण मेहता का पुत्र मनीष सिंह एवं पप्पू ठाकुर का पुत्र राजा ठाकुर है। गिरफ्तारी के संबंध में सहरसा एसपी कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बताया कि तकनीकी व मानवीय आधार पर छानबीन उपरांत उपरोक्त दोनों आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई है।
बताया गया कि घटना उपरांत एसपी सहरसा के निर्देश पर एक विशेष टीम बख्तियारपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित किया गया। गठित पुलिस टीम ने उपरोक्त आरोपी युवकों को हिरासत में लिया। पुलिस के पूछताछ के दौरान अपना अपराध स्वीकार किया है। वहीं पकड़े गए आरोपी युवकों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेज दिया गया है।
बतातें चलें कि बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर बाजार से एकपढहा सड़क मार्ग के विनय प्रभा बालिका उच्च विद्यालय के समीप मंगलवार देर रात सौरबाजार थाना के रामपुर गांव से अपने एक रिश्तेदार के यहां से जन्म दिन समारोह से लौट रहे भटौनी गांव निवासी राम नरेश साह व कृष्णा कुमार को विद्यालय के समीप दो बाइक पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक बाइक लूटने की कोशिश करने लगा इस दौरान राम नरेश साह ने बाइक की चाबी निकालकर झाड़ी में फेंक दिया।
इस दौरान कृष्णा कुमार ने बदमाश को पहचान लेने की बात कही तो एक बदमाश ने उसे गोली मार दिया। गोली कृष्णा कुमार के पंजरे में लगी थी। गोली लगते ही सभी बदमाश फरार हो गया था। उसके बाद स्वजनों ने जख्मी कृष्णा कुमार को इलाज के लिए मधेपुरा स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसका इलाज अभी भी चल रहा है। जख्मी के बयान पर केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई थी।
चलते चलते ये भी पढ़ें : बदमाश बेलगाम, लूट के क्रम में एक स्थान पर मारी गोली, दूसरे जगह बाइक व नगदी लूटा