रानीबाग सब्जी मंडी किया गया शिफ्ट, ओटो स्टेंड मवेशी हाट में होगा शिफ्ट
- एक सप्ताह में नो एंट्री बोर्ड सड़कों पर आएगा नजर, नप विकास का कर रहा कार्य
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) शहर के रानीबाग से सब्जी मंडी को मवेशी हाट में शिफ्ट कर दिया गया है अब मुख्य बाजार के सब्जी मंडी को भी हटियागाछी में शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसके साथ ही रानीबाग में सड़क किनारे लगने वाले ओटो रिक्शा को भी जल्द ही रानीबाग हटिया में शिफ्ट कर दिया जाएगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए नगर सभापति प्रतिनिधि मो हस्सान आलम ने बताया कि नगर के विकास के लिए कृत संकल्पित हूं। लगातार विकास का कार्य चल रहा है जो अब दिखने लगेगा। उन्होंने बताया कि नो एंट्री बोर्ड को एक सप्ताह के अंदर सड़कों पर लगा दिया जाएगा। रानीबाग में ओटो व ई-रिक्शा के खड़े करने से लगने वाले जाम से अब मुक्ति मिल जाएगी।
उन्होंने बताया कि ओटो व ई-रिक्शा चालकों से बातचीत बाद यह निर्णय लिया गया है कि रानीबाग रेलवे ढाला से पूरब व उत्तर की दिशा में चलने वाले वाहन को मवेशी हाट में शिफ्ट कर वहीं से चलाया जाएगा वहीं ढ़ाला से पश्चिम दिशा में चलने वाले वाहन को हीरो शो-रूम के पूरब स्थित खाली मैदान में शिफ्ट कर वहीं से चलाया जाएगा।
नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर के मुख्य बाजार एवं रानीहाट सहित अन्य सभी व्यवसायिक स्थलों को सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक नो एंट्री जोन घोषित किया गया है। अब सभी व्यवसाई बंधु सुबह 10 बजे से पहले एवं शाम 8 बजे के बाद ही कोई भारी व्यवसायिक वाहन से सामान का लोडिंग अनलोडिंग करेंगे।
इस संबंध में नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार प्रसाद ने कहा है कि सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र में नो एंट्री लगी हुई है। साथ ही नगर को आएं दिन जाम की समस्या से जुझना पड़ता है। इसके निराकरण के लिए संकेत बोर्ड नो एंट्री एवं डिवाइडर लगाएं जाने की योजना प्रगति पर है। शीघ्र ही नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया जाएगा। अन्य विकास के कार्य प्रगति पर है।