आज से 22 जनवरी तक आयोजित होगा विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बलवाहाट बाजार स्थित विवाह भवन पोखर के समीप आगामी 22 जनवरी को श्रीराम जानकी प्रतिमा स्थापना को लेकर धार्मिक अनुष्ठानों का सिलसिला शुरू हो गया है। इसको लेकर आज भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
संपूर्ण बलवाहाट इलाके के क्षेत्र में 6 दिनों तक राममय बना रहे, इसके लिए विभिन्न कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं। खास कार्यक्रम 22 जनवरी को होना है। जिसकी शुरुआत गुरुवार को भव्य कलश शोभायात्रा के साथ शुरू हो गई है। गुरुवार की सुबह निकली कलश यात्रा विवाह भवन पोखर से शुभारंभ होकर मुख्य बाजार का भ्रमण करते हुए बाबा मटेश्वर धाम मंदिर प्रांगण में जाकर समाप्त हुआ।
मौके मौके पर बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा में जय श्रीराम के गगनभेदी जयकारे से पूरा इलाका गुंजायमान हो उठा। आयोजक ने कार्यक्रम की रुपरेखा की जानकारी देते हुए बताया की गुरुवार को 251 कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकालने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है।
दिनांक 18 जनवरी से 21 जनवरी तक प्रत्येक दिन संध्या 4 से 6 बजे तक राम कथा होगा। वही 6 बजे से 11 बजे तक नामचीन भजन कलाकारों द्वारा जागरण का कार्यक्रम पेश किया जाएगा। वहीं 19 जनवरी को महामंडप पूजन व हवन प्रारंभ, 20 जनवरी शनिवार को प्रतिमा का जलाधिवास, 21 जनवरी रविवार को मूर्ति नगर भ्रमण यात्रा आयोजित होगा।
22 जनवरी सोमवार को प्रतिमा स्थापना एवं रामध्वनि यज्ञ प्रारम्भ एवं अंतिम दिन 23 जनवरी मंगलवार को रामध्वनि यज्ञ समापन के साथ भव्य भंडारा का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम समस्त बलवाहाटबाजार वासियों के सौजन्य से हो रहा है।
चलते चलते ये भी पढ़ें : सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा में उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़