बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के हुसैनचक चौक पर एक माह में तीन बार हुई चोरी

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन लगातार अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। थाना क्षेत्र में हो रही चोरी की घटना पुलिस के लिए सरदर्द बन गया है। एक माह के अंदर चार बार चोरी की घटनाएं हो चुकी है। अकेले हुसैनचक चौक पर तीन चोरी की वारदात घटित हुई है।‌

ताजा मामला बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के हुसैनचक चौक से ही सामने आई है।‌ जहां शनिवार की देर रात एक श्रृंगार दुकान में अज्ञात चोरों ने दुकान का एस्बेस्टस तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। घटना रात उस वक्त हुई जब दुकानदार अपनी दुकान को बंद कर अपने घर चले गया।

ये भी पढ़ें : हौसले बुलंद चोरों ने सातवीं बार एक ही दुकान में चोरी की घटना को दिया अंजाम

पीड़ित दुकानदार बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के महखड़ पंचायत के वार्ड संख्या तीन के हुसैनचक निवासी सुरेश बढ़ई ने बताया कि शनिवार को वह अपना दुकान बंद कर अपने घर चले गए। जिसके बाद रविवार को वह दुकान खोलने आए तो देखा की दुकान के उपर लगा एसवेस्टस छप्पर टूटा हुआ है।

ये भी पढ़ें : सुपौल से चोरी हुई सात बाइक सिमरी बख्तियारपुर से बरामद

जिसके बाद उसे चोरी होने की आशंका हुई और वह दुकान का ताला खोलकर दुकान की छानबीन की तो पता चला कि अज्ञात चोरों के द्वारा पांच हजार रुपए का सामान सहित गल्ले में रखा करीब एक हजार रुपए अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई है।

मालूम हो कि इससे पूर्व भी हुसैनचक चौक पर कई दुकानों में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। इस चौक पर पहले भी एक ही रात दो ज्वेलर्स दुकान का शटर तोड़ चोरी की घटना हुई थी। उसके बाद चोरी की घटना पर विराम लग गया था लेकिन कुछ दिनों से फिर से चोर सक्रिय हो चोरी की घटना को अंजाम देने लगा है।‌ हुसैनचक चौक पर कुछ दिनों से हो रही चोरी पुलिसिया गश्ती पर प्रश्नचिन्न लगा रही है।

एक माह के अंदर एक घर व तीन दुकानों में चोरों ने की चोरी को दिया अंजाम –

1 केस स्टडी :- बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के हुसैनचक चौक पर दो जनवरी को अज्ञात चोरों के द्वारा मो. मनोवर के मोबाइल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।

2 केस स्टडी :- इसी माह के 7 जनवरी को बख्तियारपुर थाना से महज कुछ ही दूरी पर कुमारी बसंती के निर्माणाधीन घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उसके घर से चोरों ने लोहे का ग्रिल, पेंट, मोटर सहित अन्य सामान की चोरी कर ली थी।

3 केस स्टडी :- 8 जनवरी को हुसैनचक चौक के समीप पान मसाले एवं सब्जी की दुकान में अज्ञात चोरों के द्वारा दुकान का छप्पर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। उसके दुकान से करीब पच्चीस की समान अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई थी। देर रात की घटना इस माह की चौथी चोरी हैं।‌

अब देखने वाली बात होगी कि नवपदस्थापित थानाध्यक्ष मो शुजाउद्दीन जिनसे बख्तियारपुर थाना क्षेत्र की जनता को विशेष उम्मीद है वो चोरी की हो रही वारदात को कैसे रोक, चोरों का पता लगा उसे सलाखों के पीछे भेजने का काम करती है।‌

चलते चलते ये भी देखें : बीजेपी नेताओं ने हर घर दीपोत्सव को लेकर सिमरी बख्तियारपुर मुख्य बाजार में बांटा दीया….!