बलवाहाट ओपी पुलिस की कार्रवाई, गिरफ्तार को भेजा गया न्यायिक हिरासत
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बलवाहाट ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार रात ओपी क्षेत्र के मोरकाही गांव में छापेमारी कर 31 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान मोरकाही गांव निवासी नरेश यादव के पुत्र ललटू यादव के रूप में की गई है।
ओपी प्रभारी कुलवंत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि ललटू यादव शराब की बिक्री करता है। उन्होंने पुलिस बलों के साथ ललटू यादव के घर छापेमारी कर 375 एमएल का 10 बोतल रॉयल स्टेज, 7 बोतल मेकडोवल का एवं 180 एमएल का 14 बोतल रायल स्टेज जिसकी कुल मात्रा 8.220 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि शराब कारोबारी ललटू यादव को गिरफ्तार कर कांड दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेज दिया गया।