कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में, हवन का भी होगा आयोजन

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) देश भर में अगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान रामजी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर की तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 14 रंगिनियां हनुमान मंदिर परिसर में 22 को रामचरित मानस पाठ सह हवन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पंडाल निर्माण से लेकर कई प्रकार की तैयारी की जा रही है जो अंतिम चरण में है। कार्यक्रम के आयोजन से जुड़े हरदेव प्रसाद सिंह, पन्नेलाल राम, ब्रह्मदेव यादव, सोहन साह, रंजित सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि 22 जनवरी को लेकर तैयारी किया जा रहा है। रंगिनियां हनुमान मंदिर परिसर में 48 घंटे के रामचरितमानस पाठ के बाद हवन का कार्यक्रम होगा।

कार्यक्रम की तैयारी प्रारंभ कर दिया गया है। मंदिर को बेहतर तरीके से सजाया संवारा जा रहा है। आयोजकों ने कहा कि 22 जनवरी को सभी लोग अपने अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलित भगवान रामजी के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का स्वागत करें। लोग दिपावली की तरह उत्सव मनाने को लेकर तैयारी अभी से कर लें।