समिति सदस्यों ने प्रमुख शबनम कुमारी को हस्ताक्षरित आवेदन देकर बैठक बुलाने की मांग
अविश्वास प्रस्ताव को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म, विभिन्न कार्यो से नाराज़ दिखे सदस्य
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बुधवार को प्रखंड प्रमुख के कार्यों से नाराज चल रहे पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख शबनम कुमारी एवं उपप्रमुख धर्मेंद्र राय के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लगाया है। 27 सदस्यीय समिति में से 11 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर एक हस्ताक्षरित प्रमुख शबनम कुमारी को सौंप बैठक बुलाने की मांग की है।
प्रमुख शबनम कुमारी व उप-प्रमुख धर्मेंद्र राय के कार्यो से नाराज़ चल रहे 11 समिति सदस्यों ने जो आवेदन सौंपा है उसमें प्रखंड पंचायत समिति मद से संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत सही लाभुकों को सहायता राशि के भुगतान पर ध्यान नहीं देने, पेंशन योजनाओं से संबंधित लाभुकों के भुगतान में आ रही समस्या पर ध्यान नहीं देने, लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान योजना अंतर्गत वार्ड में शौचालय की समस्याओं पर ध्यान नहीं देने, कन्या विवाह योजनाओं के तहत लाभुकों को राशि उपलब्ध नहीं कराने में रुची नहीं लेने एवं पंसस क्षेत्र अंतर्गत समुचित विकास पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया गया है।
इन समिति सदस्यों ने लाया अविश्वास प्रस्ताव : पंचायत समिति सदस्य मुन्नी देवी, उषा देवी, संजन देवी, गुड्डी देवी, ललिता देवी, लीला देवी, अंजू देवी, शाजहा बानो, वेदानंद यादव, बबिता कुमारी, शबीना खातून ने प्रमुख शबनम कुमारी व उप-प्रमुख धर्मेंद्र राय पर अविश्वास का प्रस्ताव लाया है।
चर्चाओं का बाजार गर्म : वहीं जैसे ही प्रमुख व उप-प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव लाने की खबर फैली इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड में कुल 27 पंचायत समिति सदस्य का पद हैं। एक समिति सदस्य घोघसम पंचायत में समिति सदस्य का उपचुनाव हुआ है जहां समिति सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुई है लेकिन अभी तक नवनिर्वाचित सदस्य ने शपथ ग्रहण नहीं किया है।
वहीं एक समिति सदस्य अरविंद सिंह कुशवाहा एक मामले में जेल में बंद हैं। इस प्रकार 25 समिति सदस्य के बीच अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जोड़ तोड़ का गुणा-भाग लगाया जा रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि शबनम कुमारी व धमेन्द्र राय अपना पद बचाने में कामयाब होते हैं या फिर पद गंवा देते हैं। सबकी निगाहें बैठक की तिथि पर टिक गया है।
चलते चलते देखें वीडियो रिपोर्ट :-