सिमरी मस्जिद मोड़ के समीप की घटना, बरहकुरबा का रहने वाला है दोनों मृतक युवक
भार्गव भारद्वाज / ब्रजेश भारती : सहरसा/सिमरी बख्तियारपुर – बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नगर परिषद अन्तर्गत वार्ड संख्या 6 सिमरी मस्जिद मोड़ के समीप रविवार रात एक तेज रफ्तार ट्रिपल लोडिंग बाइक सवार युवक मस्जिद के पीलर से टकरा गया। इस हादसे में दो युवक की मौत हो गई वहीं एक युवक का इलाज सहरसा के निजी क्लीनिक में चल रहा है। पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र के बरहकुरबा निवासी नंदकिशोर मुखिया के 20 वर्षीय पुत्र पारस कुमार, हरिलाल मुखिया के 25 वर्षीय पुत्र पवन कुमार व मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र के बड़गांव वार्ड नं 3 निवासी मनोज मुखिया के 23 वर्षीय पुत्र अमर कुमार नगर क्षेत्र के ही ढ़ाव गांव से एक ही बाइक बीआर 19 यू 7622 बजाज पल्सर पर सवार होकर वापस बरहकुरबा लौट रहा था।
स्थानीय प्रत्यदर्शियों ने बताया कि जैसे ही बाइक सवार युवक सिमरी मस्जिद मोड़ के समीप पहुंचा तो अनियंत्रित होकर मस्जिद के दिवाल के समीप स्थित पिलर से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चला रहे युवक पारस कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं पवन व अमर गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
आनन-फानन में दोनों जख्मियों को इलाज के लिए बख्तियारपुर थाना पुलिस अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया। वहीं सहरसा में इलाज के दौरान जख्मी पवन कुमार की मौत हो गई। वहीं अमर कुमार का इलाज अभी भी चल रहा है। बताया जा रहा है वो जीवन व मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।
वहीं पुलिस सोमवार को दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। वहीं दुर्घटनाग्रस्त बाइक को पुलिस जब्त करते हुए थाना ले आई है। वहीं मृतक के गांव बरहकुरबा में दो युवक की एक साथ मौत से मातम का माहौल कायम हो गया है। गांव से एक साथ दो युवकों की अर्थी निकलने से हर कोई मार्मत है।
वही मृतक पवन कुमार की पत्नी संजन कुमारी एवं मृतक पारस कुमार की पत्नी रूपम देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पवन को एक पुत्री नेहा कुमारी 5 वर्ष और दो पुत्र आयुष कुमार 3 वर्ष एवं अनुराग कुमार 2 वर्ष है। वहीं मृतक पारस कुमार को दो पुत्र आरव कुमार 4 वर्ष, राघव कुमार 5 वर्ष एवं एक पुत्री साक्षी कुमारी 3 वर्ष है।
परिजनों ने बताया जाता है कि पारस और अमर बेंगलुरु में रहकर मजदूरी करता था। पारस कुमार अपने पिता नंदकिशोर मुखिया के श्रद्धक्रम में शामिल होने दो माह पूर्व अपने गांव आया हुआ था और 24 दिसंबर को मजदूरी करने के लिए वापस बेंगलुरु जाने वाला था। रविवार कि शाम वह अपने घर से ढ़ाव गांव अपने बुआ के यहां एक पर बाइक सवार होकर तीनों युवक गया हुआ था। वहां से लौटने के दौरान सिमरी मस्जिद मोड़ के समीप सड़क हादसे का शिकार हो गया।