मैराथन मशाल जुलूस निकाल आमजनों को किया गया जागरूक
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नगर परिषद क्षेत्र के गायत्री शिक्षा निकेतन स्कूल में तीन माह तक चलने वाले विंटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल का विधिवत उद्घाटन किया गया। विंटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल का उद्घाटन विद्यालय के संस्थापक दिवंगत इंजीनियर योगेन्द्र प्रसाद यादव के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
कार्यक्रम का आगाज मैराथन मशाल जुलूस से किया गया। छात्र-छात्राओं के द्वारा मैराथन मसाल जुलूस विद्यालय से निकल सबसे पहले नगर परिषद कार्यालय पहुंचा, जहां कर्मी कल्पना कुमारी, दीपक कुमार व भीम कुमार को माला पहनाते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। उसके बाद मैराथन मसाल जुलूस अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचा जहां अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी हरेंद्र प्रसाद आर्य व कर्मीयों को माला पहनते कहा हेल्थ इज वेल्थ का नारा दिया।
यहां से छात्र-छात्राओं का मैराथन मसाल जुलूस पुलिस स्टेशन पहुंचा जहां थाना के पदाधिकारी गण को माला पहनाया गया। इस प्रकार से मैराथन मसाल जुलूस का समापन पुनः विद्यालय पहुच हुआ। इस मैराथन मसाल जुलूस में विद्यालय के छात्र प्रिंस कुमार, अक्सा अंजुम, मधु कुमारी, मीठी कुमारी, राजा कुमार, रजनीश कुमार, प्रकृति आर्य, शाश्वत कुमार, आलोक कुमार, शिवम कुमार, रितिक कुमार, राजा कुमार, आरूषी कुमारी, अंकित कुमार, अनमोल कुमार, दिव्यांश भगत, यथार्थ सिंहा सहित अन्य शामिल रहे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य आत्म प्रताप ने बताया कि विंटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन तीन माह तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न प्रकार के खेल का आयोजन समय-समय पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय शहर का पहला सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूल है। उच्च गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देना हमलोगों की पहली प्राथमिकता है।
इस मौके पर संजय कुमार, एकेडमिक इंचार्ज जितेंद्र कुमार, आईटी मैनेजर मुलायम सिंह यादव, ट्रांसपोर्ट मैनेजर मनोवर आलम, हॉस्टल इंचार्ज कुणाल, वरिष्ठ शिक्षक आर के झा, एम के वर्मा, श्रीमति रोज टर्टियस एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे। वहीं 3 महीने तक चलने वाले विंटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल ऑर्डिनेटर के रूप में नदीम अख्तर, आशीष कुमार व सरफराज आलम कैफ बनाएं गए हैं।