मंदिर का छत ढलाई कार्य कर वापस घर लौट रहे थे बाइक सवार मजदूर
बलवाहाट ओपी क्षेत्र के बघवा पुल के समीप देर रात की घटना
सहरसा से भार्गव भारद्वाज की रिपोर्ट : जिले में इन दिनों रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। हर दिन जिले के किसी ना किसी हिस्से में सड़क हादसे की खबर आते ही रहती है। देर रात बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलवाहाट ओपी के बघबा पुल के समीप एक तेज रफ्तार ऑटो व बाइक सवार की आमने सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं तीन अन्य जख्मी हो गया।
सभी जख्मियों का इलाज सहरसा सदर अस्पताल में चल रहा है वहीं पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है। सभी बाइक सवार व्यक्ति मजदूरी कर वापस घर लौट रहे थे कि रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गया।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बलवाहाट ओपी क्षेत्र के बघवा स्थित महादेव मंदिर में छत ढलाई का काम चल रहा था। मंदिर ढलाई के बाद सभी मजदूर एक ही बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे इसी दौरान रास्ते मे बघवा पुल के समीप एक तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दिया जिसमें बाइक सवार चारों मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने सभी जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने के बाद एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य जख्मी मजदूर का इलाज चल रहा है। मृतक मजदूर का नाम ओरलेस कुमार जो बलही बरसम का रहने वाला था। जबकि सुधीर राम, ललटू राम और रौशन राम गंभीर रूप से जख्मी है।
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।