शनिवार को ई-किसान भवन में होगी वोटों की गिनती
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) प्रखंड के एक मात्र तरियामा पंचायत में सरपंच पद के लिए गुरुवार को पंचायत चुनाव के तहत हुआ मतदान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ अमित कुमार ने बताया कि सरपंच पद के लिए लगभग 58 प्रतिशत मतदान हुआ है।
वहीं देर शाम मतदान बाद ई-किसान भवन में बनाएं गए स्टॉग रूम में ईवीएम को रखा गया है। शनिवार को मतगणना कर परिणाम घोषित किया जाएगा।
इससे पूर्व सरपंच पद के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच कुल 14 बुथों पर मतदान शुरू हुआ। सुबह-सुबह ठंड के बीच बुथों पर मतदान के लिए मतदाताओं की भीड़ देखी गई। दिन चढते ही कई बुथों पर मतदाता की संख्या कम होती गई। दोपहर बाद बुथों मतदाता की संख्या एक्का दुक्का देखा गया।
हालांकि मतदान केंद्र संख्या प्राथमिक मकतब तरियामा में वोट डालने को लेकर दो पक्षों में हल्की झड़प हुई हलांकि पुलिस बलों की मुस्तैदी से किसी प्रकार का मतदान में व्यवधान उत्पन्न नहीं होने दिया गया। यहां से पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया।
मतदान के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार तरियामा पंचायत में सरपंच पद के लिए कुल 7 हजार 2 सौ 4 में से 4 हजार 1 सौ 29 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें पुरुष 2 हजार 40 व 2 हजार 89 महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। तरियामा में सरपंच पद के लिए कुल चार प्रत्याशी मैदान में हैं। सभी प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया। जो अब शनिवार को खुलेगा।