घोघसम समिति पद से सिर्फ एक नामांकन, 3 पंच पद के लिए भी सिर्फ एक-एक नामांकन
  • सिमरी बख्तियारपुर में पंसस व सरपंच के लिए एक-एक पद एवं पंच के लिए 5 पद था रिक्त

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) प्रखंड के विभिन्न रिक्त पदों पर आगामी 28 दिसंबर को होने वाले पंचायत उपचुनाव के मतदान के लिए होने वाले नामांकन के बाद विभिन्न पदों के लिए कुल 13 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन था।

निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने कहा कि तरियामा पंचायत के सरपंच पद के लिए कुल पांच अभ्यर्थीयों ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। जिनमें जयंती देवी, सावित्री देवी, बीबी शाजदा खातून, समता देवी व सोनी देवी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। यहां सरपंच के निधन उपरांत चुनाव हो रहा है।

वहीं पंचायत समिति सदस्य पद घोघसम के लिए सिर्फ एक नामांकन पत्र कंचन देवी ने दाखिल किया गया। वहीं पंच पद के लिए कुल 7 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। कांठो पंचायत के वार्ड नं 9 एवं 1 में पंच पद के लिए दो-दो नामांकन दाखिल किया गया है। जबकि कांठो पंचायत स्थित वार्ड नं 3 एवं 11 में पंच पद के लिए सिर्फ एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। वहीं कठडुमर पंचायत के वार्ड नं 1 में पंच पद के लिए भी सिर्फ एक नामांकन दाखिल किया गया है।

इस प्रकार माना जा सकता है कि कांठो पंचायत व कठडुमर में होने वाले पंच पद पर भी निर्वाचन निर्विरोध हो गया है।

पंचायत समिति सदस्य पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित : प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य घोघसम के लिए कंचन देवी ने नामांकन दाखिल किया। अंतिम दिन इस सीट से एक ही नामांकन दाखिल किया गया। इस प्रकार माना जा रहा है इस पद से कंचन देवी निर्विरोध निर्वाचित हो गई है। यहां बताते चलें कि कंचन देवी के पति सिकेन्द्र साह की मौत उपरांत यह सीट रिक्त हुआ था।

नामांकन में उमड़ी भीड़ : शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन कंचन देवी ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन का पर्चा निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया। पर्चा दाखिल करने के बाद अपने समर्थकों के साथ बाहर निकली जहां उसके समर्थकों ने उन्हें फुल मालाओं से लाद भव्य स्वागत किया।

इस मौके पर प्रखंड प्रमुख शबनम देवी, पूर्व समिति सदस्य मुरारी चौधरी, सरडीहा पंचायत समिति सदस्य राहुल सिंह, इंजीनियर सुभाष कुमार, प्रस्तावक शंभु साह, ग्रामीण राजो यादव, प्रमोद यादव, शिबू यादव, मदन यादव, बसंत शर्मा, विकास यादव, रूदल शर्मा, फुलो यादव आदि उपस्थित थे।