गत दिनों तरियामा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रामेश्वर साह का हो गया था निधन

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) प्रखंड के तरियामा गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रामेश्वर प्रसाद साह का गत दिनों निधन उपरांत रविवार को पूर्व विधायक डॉ अरुण यादव, जिला मुखिया संघ अध्यक्ष विनय यादव उसके घर पहुंच शोकाकुल परिवार से मिल निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया।

इस मौके पर पूर्व विधायक डॉ अरुण यादव ने कहा कि रामेश्वर बाबू शिक्षा के क्षेत्र में एक मिसाल कायम किए हैं। परिवार के सभी सदस्य जहां शिक्षा से जुड़े हुए हैं वहीं बड़े पुत्र को उन्होंने डाक्टर बनाया। ऐसे लोगों के जीवन से शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए।

स्व रामेश्वर प्रसाद साह अपने पीछे सेवानिवृत पत्नी कृष्ण देवी, दो पुत्र एवं दो पुत्री सहित भरा पुरा परिवार छोड़ चल बसे। दिवंगत साह के बड़े पुत्र रंजीत राणा आईजीआईएमएस पटना में सहायक प्रोफेसर है। दूसरा पुत्र दीपक कुमार सोनबरसा राज के मनोरी चौक पर निजी स्कूल चलाते हैं। दोनों पुत्रियों भी शिक्षिका है।

इस मौके पर तारियामा मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार रोशन, नारायण साह, पूर्व मुखिया दिलीप साह, भटौनी के पूर्व मुखिया टंडन पुरुषोत्तम, वार्ड सदस्य मुरारी साह, बिजेंद्र साह, प्रवीण कुमार, सहित कई जनप्रतिनिधि ने शोक जताया है।