बलवाहाट ओपी क्षेत्र के बेलाटोला का मामला, जख्मी अस्पताल में भर्ती
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बलवाहाट ओपी क्षेत्र के महम्मदपुर पंचायत के बेला टोल में सोमवार को एक विवादित जमीन पर ट्रेक्टर से जोतने के क्रम में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट की घटना में दोनों पक्षों की ओर से कई जख्मी हो गया। जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। एक पक्ष के लोगों ने पुलिस को दिए आवेदन में 11 लोगों को नामजद और 20-25 अज्ञात के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। वही इस मारपीट में जख्मी एक पक्ष के लोगों का इलाज सिमरी बख्तियारपुर अस्पताल में चल रहा है।
जख्मियों में मुकेश मुखिया, मुनचुन देवी और सुरेन मुखिया शामिल है। थाना में दिए आवेदन में जख्मी भोटिया गांव निवासी मनी मुखिया की जख्मी पत्नी मुनचुन देवी ने गोटिया गांव के ही बबन सिंह, मुकुंद सिंह, साकेत सिंह, सुनील सिंह, विपिन सिंह, रोशन सिंह, निरंजन सिंह, चमन सिंह, टुनटुन सिंह, बाबू सिंह और सुशील सिंह सभी भोटिया गांव निवासी पर अपने 20 – 25 अज्ञात साथियों के साथ उसके जमीन पर हरवे हथियार से लैस होकर तीन ट्रेक्टर जोतने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसके ससुर चिनगी मुखिया एवं फेकन मुखिया द्वारा 11 सितंबर 23 को सतीश सिंह,भास्कर सिंह, संजय कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह सभी ग्राम पररिया थाना सोनवर्षा राज से केवाला से तीन बीघा 6 कट्ठा जमीन की खरीदारी का रजिस्ट्री करवाया था।
इसके बावजूद सभी आरोपियों द्वारा तीन ट्रैक्टर से जबरन उसके रजिस्ट्री की गई जमीन पर जोत करने पहुंच गया। जिसकी जानकारी मिलने पर वह अपने रिश्तेदार सुरेंद्र मुखिया और मुकेश मुखिया के साथ जमीन पर पहुंचकर उन लोगों को जोत करने से मना किया तो सभी लोग उसके दुर्व्यवहार करते हुए लाठी डंडे से मारपीट कर खदेड़ कर भगा दिया।
इस दौरान जान मारने की नीयत से उन लोगों ने दो फायर भी किया। जिसमें मुकेश मुखिया बाल बाल बच गया। एक पक्ष के लोगों ने थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि आरोपित लोग उसकी जमीन को हड़पने की नीयत से इस घटना को अंजाम दिया।
वहीं मारपीट मामले में दूसरे पक्ष के भोटिया गांव निवासी सुनील कुमार सिंह ने ओपी में आवेदन देकर 22 नामजद सहित अन्य लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी की दर्ज कराते हुए कहा कि सोमवार को वह बेला टोल स्थित अपनी पुस्तैनी जमीन को ट्रैक्टर लेकर जोत करने गया था तभी अचानक चिनगी मुखिया, फेकन मुखिया, सुरेंद्र मुखिया, बबलू मुखिया, बौकू मुखिया, आशीष मुखिया सहित कई अन्य व अज्ञात लोग हरवे हथियार से लैस होकर खेत पर आ धमका और खेत जोतने से मना कर दिया।
जिसका उसने विरोध किया तो उन लोगों ने मिलकर दुर्व्यवहार करते हुए हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों में शामिल महिलाओं ने लाल मिर्च का पाउडर भी आंखों में फेंक दिया और ट्रैक्टर का चालक रौशन सिंह के सिर पर धारदार हथियार से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
इस संदर्भ में ओपी अध्यक्ष कुलवंत कुमार ने बताया जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।