विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ पहुंचा सिटानाबाद
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) केंद्र सरकार की योजनाओं को जन – जन तक पहुंचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने तथा शेष पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ ग्रामीण क्षेत्रों में निकाली जा रही है।
इसके तहत शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ प्रखंड अंतर्गत सिटानाबाद दक्षिणी पहुंचा। यहां आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंची भाजपा प्रदेश उपाध्यक्षा सह पूर्व एमएलसी नूतन सिंह ने ग्राम पंचायतवासियों को केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिला, युवा सभी के विकास के लिए लगातार कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कही कि सरकार न केवल हर व्यक्ति को भोजन, स्वास्थ्य, आवास आदि की गारंटी दे रही है, अपितु सामाजिक सुरक्षा भी प्रदान कर रही है।
सिटानाबाद दक्षिणी मे आयोजित शिविर में आईईसी वैन द्वारा एलईडी के माध्यम से केंद्र की विभिन्न संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित की गई। इसके अतिरिक्त शिविर में पूर्व में केंद्र की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राहियों द्वारा मेरी कहानी – मेरी जुबानी अंतर्गत योजना का लाभ पाने के बाद जीवन में आए बदलावों और आर्थिक उन्नति के बारे में अवगत कराया गया।
विकसित देश की श्रेणी मे आएगा भारत : रितेश रंजन – इस मौके पर कार्यक्रम जिला संयोजक सह जिला उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने कहा कि सभी हितग्राहियों एवं ग्रामीण जनों को भारत को 2047 तक विकसित देश की श्रेणी में लाने हेतु संकल्प दिलवाया गया। ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए आवश्यक परामर्श, उपचार एवं दवाइयां भी दी गई। साथ ही आयुष्मान भारत सहित अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए आयुष्मान कार्ड वितरण और बनाने हेतु आवेदन भी प्राप्त किए गए।
इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, मुखिया मंसूर आलम सहित मंडल अध्यक्ष रमेश सिंह, पूर्व जिला पार्षद निर्मल ठाकुर, रौशन राज बादशाह, मंगल शर्मा, लालू यादव, सोनू सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।