योगदान लेने के साथ एक्शन में नजर आ रहे हैं नवपदस्थापित थानाध्यक्ष
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के हटियागाछी स्थित एक किराना दुकान में छापेमारी कर 22 पुड़िया में बंद 119 ग्राम गांजा बरामद किया है। हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही दुकानदार भागने में सफल रहा। वहीं एक बाइक भी जब्त किया गया है। इस संबंध में पुलिस दुकानदार पर केस दर्ज करते हुए अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दिया है।
छापेमारी के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बख्तियारपुर थाना में नवपदस्थापित थानाध्यक्ष मो सुजाउद्दीन को योगदान के साथ यह सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के हटियागाछी में गांजा की बिक्री की जा रही है। उन्होंने गश्ती कर रहे पुअनि प्रमोद कुमार को पुलिस बलों के साथ छापेमारी के लिए निर्देशित किया गया।
पुअनि प्रमोद कुमार ने सूचना प्राप्त होते ही हटियागाछी पहुंच रामबिलास यादव के ग्रील लगे किराना दुकान पर पहुंचा। पुलिस को देख दुकान पर बैठे ललटू कुमार मौके का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस ने दुकान खुलवा जब तलाशी लिया तो गल्ले में रखा 12 पुड़िया गांजा व नगदी 24 हजार 90 रुपए व दुकान के आगे खड़ी बाइक एमटी 15 के सीट के नीचे 10 पुड़िया बरामद किया गया। जब्त कुल 22 पुड़िया का वजन किए गया तो कुल वजन 119 ग्राम हुआ।
पुलिस ने गांजा, नगदी व बाइक को जब्त करते हुए दुकानदार ललटू यादव पर केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दिया है। हटियागाछी में पुलिस की इस छापेमारी से मादक पदार्थ व कोरेक्स, शराब कारोबारी के बीच हड़कंप मच गया।