सौरबाजार थाना क्षेत्र के सुहथ का रहने वाला है गिरफ्तार कारोबारी

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के भट्ठाटोला जाने वाली सड़क मार्ग के चमड़ा गोदाम के समीप से दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसके पास से करीब 76 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया है। दोनों गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सौरबाजार थाना क्षेत्र के सूहत गांव का रहने वाले बसू कुमार व मिथुन कुमार के रूप में की गई है।‌

थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर कुष्ण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि ट्रेन से कफ सिरप का खौप आ रहा है। प्राप्त सूचना का सत्यापन उपरांत थाना में पदस्थापित एसआई विनोद राय को गिरफ्तार व कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। निर्देश के आलोक में एसआई विनोद राय ने पुलिस बलों के साथ भट्ठाटोला जाने वाली रोड में चमड़ा गोदाम के समीप कार्रवाई करते हुए दो संदिग्ध व्यक्ति को रोक जब तलाशी ली तो 100 एमएल का 76 बोतल कफ सिरप बरामद किया गया।।

थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों गिरफ्तार व्यक्ति कफ सिरप का कारोबारी है जो सौर बाजार थाना क्षेत्र के सुहत गांव के वार्ड संख्या 11 निवासी धर्मवीर शाह के पुत्र चंद्र बसु कुमार एवं शोभा शाह के पुत्र मिथुन कुमार है। दोनों कारोबारी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए रविवार को सहरसा न्यायालय भेज दिया गया।